एनसीसी कैडेट्स के माध्यम से नगर के तालाबों के निस्तारी घाटों की की गई सफ़ाई

साफ-सफाई को देखकर स्थानीय लोगों ने एनसीसी कैडेट्स को ऐसे नेक कार्य के लिए दी बधाई


सक्ती – 28 सीजी बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कमान अधिकारी कर्नल विनय मल्होत्रा के द्वारा एनसीसी कैडेट्स के माध्यम से शहर के तालाबों के निस्तारी घाटों की सफ़ाई का निर्देश प्राप्त हुआ था ।
जिसके परिपालन में आज 8 जुलाई 2023 दिन शनिवार को एनसीसी कैडेट्स को नवधा चौक सक्ती में स्थित गार्डन और उससे लगे हुए तालाब के घाटों कि सफ़ाई कि गई । उक्त कार्य में सक्ती एनसीसी के केयर टेकर कुमारी पूजा सेंगर और एनसीसी ट्रेनर अविनाश सिंह राजपूत (सहायक ग्रेड 03) जनपद पंचायत सक्ती के साथ आर्यन कसेर, हर्ष देवांगन, हर्ष गबेल, मौसमी सिंह, लव श्रीवास, प्रीति डेंसिल, वेदान्त कसेर, योमेश राठौर, प्रभा साहू, खुशी एसाव, अदिति भट्ट, अंशु भट्ट, मिहिर सेन, पायल यादव, पूजा सोनी, प्रगति पटेल, सुनील दास महंत, निखिल साहू, मीनाक्षी साहू, अक्षरा देवांगन, लीपिका साहू, सुनीता साहू सहित अधिक संख्या में एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे। उक्त साफ-सफाई को देखकर स्थानीय लोगों ने एनसीसी कैडेट्स को ऐसे नेक कार्य के लिए बधाई देते हुए चॉकलेट एवं पेय पदार्थ पिलाकर उनकी हौसला अफजाई भी की।