सक्ती

शिक्षक छबि राठौर के प्रयास से  5  विद्यार्थी का हुआ नवोदय विद्यालय में चयन

शिक्षक छबि राठौर के प्रयास से  5  विद्यार्थी का हुआ नवोदय विद्यालय में चयन kshititech
शिक्षक छबि राठौर के प्रयास से  5  विद्यार्थी का हुआ नवोदय विद्यालय में चयन kshititech
शिक्षक छबि राठौर के प्रयास से  5  विद्यार्थी का हुआ नवोदय विद्यालय में चयन kshititech
शिक्षक छबि राठौर के प्रयास से  5  विद्यार्थी का हुआ नवोदय विद्यालय में चयन kshititech

सक्ती – शिक्षक छबि राठौर जो कि शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पोरथा, विकासखण्ड सक्ती  जिला सक्ती में पदस्थ है जिनकी पहल से नवोदय परीक्षा जैसे राष्ट्रीय स्तर के परीक्षा को सरल बनाते हुए बच्चों में सफलता हासिल करने का एक नवाचारी ढंग खोज निकाला है व उस पर सतत कार्य अनेक वर्ष से  कर रहे हैं जिसका परिणाम सकारात्मक देखने को भी मिल रहा है। ज्ञात हो कि  शिक्षक ने शिक्षा के विषय मे स्नातकोत्तर उपाधि (एमएड) करने के बाद राज्य के अनेक विश्वविद्यालयों के नई शिक्षा नीति 2020 के  व्याख्यान माला, सेमीनार, कार्यशाला में अपनी   सहभागिता देकर, शिक्षा के क्षेत्रों में अनेक शोध पत्रों का वाचन भी किये हैँ। राज्य की शिक्षा संरचना में  शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिये  विद्यालयों में  शाला प्रबंधन समिति के लिये, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रायपुर में मॉड्यूल निर्माण करने में  अपनी  महत्वपूर्ण भूमिका  प्रदान किये उसका प्रशिक्षण भी दिए। पूर्व में भी शिक्षक ने शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए अनेको प्रयास किये है, राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर व जिला स्तर पर   विविध कार्यक्रम अनेको बार सम्मानित किया जा चुका है।
आपको बताना चाहेंगे पिछले वर्ष 2022 में भी इनके प्रयास  से  सक्ती, मालखरौदा, बाराद्वार क्षेत्र से दिव्यांश बघेल, देवांशु वैभव, खुशबू राठौर, रुद्र चौहान,अनुष्का अनाला, जिगर खूंटे 6 बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ था। इस बार पुनः इनके  प्रयास से क्षेत्र के स्तुति देवांगन, सांभवी राठौर, कृतिक कर्ष, हितेश राठौर, हर्षिता बरेठ का चयन नवोदय विद्यालय परीक्षा 2023 में हुआ है।
हम सभी जानते हैं राष्ट्रीय स्तर की यह परिक्षा कितनी जटिल होती हैं इस पर बच्चों व शिक्षक का सफल प्रदर्शन कर पाना बहुत ही परिश्रम व संघर्षशील होता है।
     इस परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए शिक्षक ने  पालको, से संपर्क साधा और एक व्हाट्सएप ग्रुप  नवोदय तैयारी रखा गया जिसके माध्यम से बच्चों को जोड़ा और स्वयं जुड़े व अन्य शिक्षक से संपर्क कर परीक्षा को सरलता से पास करने का आसान तरीके एवं टिप्स देते थे। शिक्षक ने प्रत्येक रविवार को नवोदय व उत्कर्ष आंकलन परीक्षा का सतत सफलतापूर्वक आयोजन करते रहे।
इस योजना का क्रियान्वयन शिक्षक छवि राठौर ने विद्यालय के प्राचार्य मनीष आदित्य, सरपंच मधु श्याम राठौर व विद्यालय विकास समिति के अध्यक्ष  समीर राठौर, राठौर विकास फाउंडेशन से सदस्य राकेश राठौर, जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर, मनोज चौहान, शिक्षक राम दयाल कर्ष, रामेस्वर राठौर, चंद्र कुमार साहू, गुना राम चंदेल  के सहयोग से किया।
नवोदय तैयारी बच्चों के इस ग्रुप में अन्य जिलों व गांव के 150 से भी अधिक बच्चे सम्मिलित थे जिसमे शामिल कृतिक, अथर्व राठौर, मिस्ठि राठौर, कशिश चंद्रा,स्तुति, भूमिका, मानसी जायसवाल, नैना चौहान, भास्कर, कुनालमनीष, धानी सिदार, हितेश राठौर, हर्षिका बरेठ, छाया राठौर, प्राची साहू, रमा, काहिल साहू, शुभम कंवर, प्रांशु साहू, दीपेश, कुमुद देवांगन, कु नेहा, आयुष, सोनल मानिकपुरी, कृष्णा बंजारे अंश रात्रे, विकास यादव, भूपेंद्र बरेठ, ट्विंकल सिदार, शाम्भवी राठौर, साहिल सिदार, रूद्र साहू, शिवम, नोयक देवांगन, प्रांशु साहू, योगेश पटेल, दिव्यांश कुजूर, लक्की साहू, प्रवीण साहू, मयंक जायसवाल, सिद्धेश सिदार, दीपांश राठौर, भूमि सिंह आदि विद्यार्थियों ने लक्ष्य नवोदय परीक्षा  तैयारी में सम्मिलित होकर  अपनी  क्षमता का आकलन किये थे।
इस परीक्षा की तैयारी कराने का  मुख्य उद्देश्य था बच्चों में प्रतियोगिता की भावना का विकास करना, परीक्षा को भय मुक्त करना, परीक्षा पैटर्न से बच्चों को परिचित करना, परीक्षा में होने वाली गलतियों से पूर्व में ही अवगत कराते हुए सुधार हेतु पहल, परीक्षा पूर्व तैयारी व बच्चों का स्वमूल्यांकन करना।  प्रत्येक दिवस उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को  शिक्षक  द्वारा क्षेत्र के समाज सेवी संगठन  राठौर विकास फाउंडेशन  के सदस्य राकेश राठौर  एवम जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर ने परीक्षा में  उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परीक्षार्थियों को पुरस्कृत किया जाता वहीं अन्य बच्चों को पेन, कॉपी देकर प्रलक्ष्योत्साहित किया जाता रहा जिससे बच्चों में भी परीक्षा दिलाने हेतु ललक हमेशा बनी रहती जो एक नवाचारी पहल रही।
  संकुल प्राचार्य मनीष आदित्य, शैक्षिक समन्वयक राम लाल राठौर, प्रधान पाठक  राधेश्याम राठौर, भूतपूर्व प्रधान पाठक उमाशंकर राठौर  व ग्राम  पोरथा के सभी ग्राम वासियों ने चयनित बच्चों को बधाई दी है तो वहीं अभिभावकों व ग्रामवासियों ने शिक्षक छबि राठौर के नवोदय परीक्षा तैयारी योजना व उनके अथक परिश्रम की प्रशंसा की है।