सक्ती

नाबालिग लडकी को शादी का प्रलोभन देकर भगाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार

सक्ती – नाबालिग लड़की को शादी का प्रलोभन देकर भगा कर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की है मामला सक्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत का है मामले के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी थाना सक्ती में उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 31.03.2023 को सुबह 10:00 बजे इसकी नाबालिक लडकी घर में बिना बताये कही चली गई है जिसका आसपास रिस्तेदारी में पता किया गया जो कोई पता नही चला कि रिपोर्ट पर थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 95 / 2023 धारा 363 भादवि कायम कर पतासाजी में लिया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सक्ती जिला सक्ती श्री एम. आर. अहिरे द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक लडकीयों की अधीक से अधीक दस्तयाबी करने निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मो. तस्लीम अरीफ के मार्गदर्शन में पुलिस टीम पतासाजी हेतु रवाना किया गया था विवेचना दौरान अपहृता ( पिडीता ) की पतासाजी जम्मू डोंमना में करने पर अपहृता को आरोपी सुरेन्द्र सिदार के कब्जे से मिलने पर समक्ष गवाह के बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया है। प्रकरण में विवेचना के दौरान 366 (क) 376 भादवि 6 पाक्सो एक्ट जोडी गई है। एवं प्रकरण के आरोपी सुरेन्द्र सिदार के विरूद्ध अपराध धारा सबुत का अपराध घटीत करना पाये जाने से विधिवत् दिनांक 29.06.2023 को गिर0 किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। संपुर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत थाना प्रभारी सक्ती, प्रआर 03 यशवंत राठौर, मप्रआर 09 बिन्दुमति का विशेष योगदान रहा।