सक्ती

भाजपा सक्ती नगर मंडल ने मनाया योग दिवस

सक्ती ‌। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी सक्ती नगर मंडल द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन गणेशबंध तालाब परिसर में संपन्न हुआ ,
योग शिक्षक के रूप में विवेकानंद योग पीठ के आचार्य तेज कुमार सेन ने उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं तथा आम जनों को योग के प्राणायाम सिखाएं
इस अवसर पर भाजपा नगर मण्डल के योग प्रभारी एवं महामंत्री अमन डालमिया ने बताया की इस साल 9 मई अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम “वसुधैव कुटुंबकम” के सिद्धांत के साथ “वन वर्ल्ड वन हेल्थ रखी गई है, जिसकी जानकारी प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में दी थी ।

नगर मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने कहा कि योग का इतिहास हालांकि काफी पुराना है, लेकिन इसके महत्व को देखते हुए साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में इसकी पहल की और 177 देशों के समर्थन के साथ 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दीलवाई। योग दिवस के इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता रामावतार अग्रवाल प्रीतम सिंह गबेल, अधिवक्ता चितरंजन सिंह पटेल, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के संयोजक रंजन सिन्हा , अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष आबिद खान, जिला कोषाध्यक्ष रामनरेश यादव, दीपक गुप्ता, गोविंदा निराला, मनोज सिसोदिया,दादू केंवट, मांगेराम अग्रवाल के साथ मंडल पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं आमजन काफी संख्या में उपस्थित थे।