सक्ती

निधन – श्री हुकुमचंद अग्रवाल , सक्ती

सक्ती । शहर की प्रतिष्ठित फ़र्म- हुकुमचंद अमित कुमार बालाजी ज्वेलर्स के संचालक हुकुमचंद अग्रवाल जी का आकस्मिक निधन देर रात्रि हों गया .ये हंसमुख मिलनसार एवं धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे, ये अमित कुमार , रितेश (रिंकू) अग्रवाल के पिता जी थे । ,इनका अंतिम संस्कार आज 5 जून 2023 दिन- सोमवार को सुबह स्थानीय मारवाड़ी मुक्तिधाम मे किया गया, मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र अमित अग्रवाल ने दी, अंतिम संस्कार यात्रा वंदना ट्राली के पास निवास स्थान से निकली जहां परिजन तथा समाज के बंधु अधिक संख्या में शामिल होकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई ।