निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियो का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी
2 अगस्त को एकीकृत मतदाता सूची का होगा प्रारंभिक प्रकाशन
सक्ती । उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियो का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अर्हता तिथि 1 अक्टूबर 2023 कार्यक्रम के तहत 25 मई 2023 से 23 जून 2023 तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन या सर्वे कार्य किया जा रहा है । इसी क्रम में 24 जून 2023 से 24 जुलाई 2023 तक मतदान केंद्रों का युक्तियुक्तकरण, मतदान केंद्रों का पुनर्गठन, मतदाता सूची या ईपिक के विसंगतियों को दूर करना, निर्वाचक नामावली में धुंधली खराब गुणवत्ता वाली फोटो के स्थान पर अच्छी गुणवत्ता वाली फोटो को प्रतिस्थापित किया जाना, अनुभाग या मतदान केंद्रों का पुनर्गठन एवं सीमाओं का आवश्यकतानुसार रीस्ट्रक्टिंग, कंट्रोल टेबल का अद्यतनीकरण इस निर्धारित अवधि में किया जाएगा। 25 जुलाई से 31 जुलाई तक फार्मट एक से फॉर्मेट आठ की तैयारी व अर्हता तिथि के संदर्भ में पूरक एवं एकीकृत ड्राफ्ट रोल तैयार किया जाएगा। एकीकृत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 2 अगस्त 2023 को किया जाएगा। इसी क्रम में प्रत्येक मतदान केन्द्र में 2 अगस्त 2023 से 31 अगस्त 2023 तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, मतदाता सूची से नाम विलोपन कराने एवं संशोधन हेतु दावा आपत्ति प्राप्त किया जाएगा। शासकीय अवकाश 12, 13,19 एवं 20 अगस्त 2023 को मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण 22 सितम्बर 2023 तक कर लिया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा। आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि के तैयारी के लिए जारी समय सारणी अनुसार निर्धारित समय सीमा में आवश्यक कार्यवाही पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।