6 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए सक्ती में होगा समर मिड ब्रेन एक्टिवेशन क्लास

सक्ती के गिरिराज रेन बसेरा में 01 जून से
सक्ती । सक्ती शहर के स्टेशन रोड स्थित गिरिराज रेन बसेरा के प्रथम तल में वर्तमान समर वेकेशन को देखते हुए 6 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए मिड ब्रेन एकपिवेशन विशेष क्लासेस स्मार्ट ब्रेन प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है, एवं 30 तथा 31 मई को निशुल्क डेमो क्लासेस का भी आयोजन किया गया है, तथा इस विशेष समर क्लासेस का 15 दिन का कोर्स होगा,जिसमें प्रथम प्रवेश के पश्चात 2 दिनों तक 7-7 घंटे का विशेष प्रशिक्षण होगा, एवं सुबह 10:00 से दोपहर 01 बजे तक होटल गिरिराज रैन बसेरा सक्ती में यह विशेष समर कोर्स आयोजित होगा।
तथा इस कोर्स के संबंध में इसके प्रशिक्षणकर्ता ने बताया कि मिड ब्रेन एकपिवेशन कोर्स राष्ट्रीय स्तर पर बड़े-बड़े स्थानों पर आयोजित किया जाता है, तथा सक्ती शहर में भी क्षेत्र के अभिभावकों की मांग पर यह कोर्स दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 6 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों को उनके मस्तिष्क विकास ब्रेन डेवलपमेंट के संबंध में विस्तार पूर्वक उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा, तथा जिससे बच्चे आंखों में पट्टी बांधकर साइकिल भी चला सकेंगे, अखबार भी पढ़ सकेंगे एवं कलर भी पहचान सकते हैं, तथा इस विशेष प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों का शिक्षा के साथ-साथ मानसिक विकास भी तेजी से होगा
एवं सक्ती शहर में 1 जून से प्रारंभ इस विशेष प्रशिक्षण कोर्स को लेकर काफी संख्या में शहर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल से भी अभिभावक अपने बच्चों को प्रशिक्षण दिला रहे हैं, तथा इस प्रशिक्षण कोर्स में प्रवेश के लिए मोबाइल नंबर-09300261070 पर संपर्क किया जा सकता है, एवं प्रशिक्षण कर्ताओं ने आग्रह किया है कि अभिभावक अपने बच्चों को इस विशेष प्रशिक्षण शिविर का लाभ अवश्य दिलाएं तथा इसके लिए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर पंजीयन करवाएं।