सक्ती

जिला स्तरीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी का आयोजन:वित्तीय साक्षरता पर स्कूली विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी

सक्ती ‌। भारत को 2023 में G-20 की अध्यक्षता का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है। जी -20 के तत्वाधान में भारतीय रिज़र्व बैंक, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों में सरकारी स्कूलों के आठवीं से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए वित्तीय साक्षरता पर ब्लॉक स्तरीय प्रश्नोत्तरी का आयोजन अप्रैल 2023 में किया गया। इस प्रश्नोत्तरी के आयोजन का उद्देश्य स्कूली छात्र-छात्राओं में वित्तीय शिक्षा के बारे में जागरूकता सृजित करना है।
प्रश्नोत्तरी की शुरुआत विद्यालय स्तर से हुई , उसके बाद ब्लॉक जिला स्तर में हुआ , इसके बाद चयनित विद्यार्थी राज्य स्तर और जोनल स्तर पर सम्मिलित होंगे । अंत में राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रश्नोत्तरी का समापन होगा। इसी क्रम में सक्ति जिले में 19 मई 2023 को जिला स्तरीय प्रश्नोतरी का आयोजन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय ,सक्ति में जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे के निर्देशन में सांख्यकीय अधिकारी राकेश अग्रवाल मार्गदर्शन में जिला नोडल अधिकारी छबि राठौर के नेतृत्व में किया गया। इस प्रश्नोत्तरी में जिले के सभी ब्लॉकों के चयनित विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान कु चित्रा एवं कु इंदु शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय ,कचन्दा ( जैजैपुर) द्वितीय स्थान भूमेन्द्र, एवम रिदय शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय ,सकर्रा (मालखरौदा) एवं तृतीय स्थान अनिमेष और रामगोपाल स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय , सक्ति ने प्राप्त किया । राज्य स्तरीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिले से प्रथम आने वाली टीम भाग लेंगी। प्रश्नोतरी में , जिले के अग्रणी बैंक के प्रबंधक पवित्र देहरी , उपायुक्त डेयरी विभाग के वी के तिवारी ,जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड अंकित पाल ,प्राचार्य रत्ना बोस , शिक्षक रामदयाल कर्ष, युद्धवीर राठौर, नरेंद्र राठौर , जिले के वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता एवं वित्तीय साक्षरता केन्द्रों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। जिले स्तर के प्रथम पुरस्कार 10000 , द्वितीय 7500 एवं तृतीय को 5000 पुरस्कार व प्रमाण-पत्र एवं सभी प्रतिभागियों को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, रायपुर के द्वारा विजेताओं के बैंक खाता में दिए जाएंगे ।