
विधानसभा प्रभारी की बातों से आहत अनूप के इस्तीफे की चर्चा जोरों से
सक्ती । भारतीय जनता पार्टी के नवगठित सक्ती जिले के संगठन के भाजपा नगर मंडल सक्ती के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल के विधानसभा संगठन प्रभारी से बूथ सशक्तिकरण अभियान की समीक्षा के दौरान हुई चर्चाओं में प्रभारी जी के शब्दों से आहत होकर इस्तीफा दिए जाने की चर्चाएं जोरों से चल रही है, तथा इस संबंध में जब भारतीय जनता पार्टी के संगठन के पदाधिकारियों से जानकारी चाही गई तो उन्होंने इस्तीफे की बातों से इनकार किया है,किंतु विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के जिला संगठन प्रभारी गुरुपाल सिंह भल्ला, एवं सक्ती विधानसभा के प्रभारी विकास केडिया की मौजूदगी में जिला भाजपा कार्यालय सक्ती में संगठनात्मक बैठक आयोजित थी, जिसमें भाजपा द्वारा विगत दिनों संपन्न बूथ सशक्तिकरण अभियान की मंडलवार समीक्षा चल रही थी, जिसमें सक्ती विधानसभा क्षेत्र के संबंध में समीक्षा के दौरान विधानसभा प्रभारी की ओर से बूथ सशक्तिकरण अभियान के बेहतर परिणाम नहीं मिलने पर संबंधित प्रभारियों को कड़े सख्त निर्देश देते हुए काम को शीघ्र पूर्ण करने की बात कही गई, ऐसी चर्चाएं हैं, तथा सक्ती मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल को भी इसी लहजे में जब निर्देशित किया गया तो उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए गुस्सा होकर बैठक छोड़कर वापस अपने घर आ गए तथा ऐसी चर्चाएं हैं कि उन्होंने अपने घर से भाजपा मंडल अध्यक्ष पद से इस्तीफा लिखकर अपने किसी विश्वस्त व्यक्ति के हाथों जिला भाजपा कार्यालय में मौजूद जिले के संगठन प्रभारी गुरपाल सिंह भल्ला एवं विधानसभा के प्रभारी विकास केडिया को भेज दिया, तथा बाद में उक्त स्थिति की जानकारी जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा को चलने पर वे तत्काल बैठक खत्म होने के बाद मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल का मान मनोबल करने उनके निवास पहुंचे तथा समाचार लिखे जाने तक इस्तीफे के मामले में सच्चाई कितनी है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है,किंतु भारतीय जनता पार्टी सक्ती जिले के लिए वर्तमान में मंडलों में विवाद की स्थितियों से जिला संगठन काफी तनाव में नजर आता है, तथा मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल के इस्तीफे के पीछे यह भी बात कही जा रही है इस्तीफा अभी जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा के पास निर्णय लेने हेतु सुरक्षित रखा गया है। भाजपा नेताओं में खलबली मच रखी है आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं का इस्तीफा से भाजपा पार्टी बौखला गई है।