सक्ती

भारतीय जनता पार्टी सक्ती ने दी जवानों को श्रद्धांजलि

सक्ती ‌। शहर के अग्रसेन चौक में शोक सभा कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दंतेवाड़ा में माओवादियों के द्वारा किए गए बम ब्लास्ट जैसे कायराना करतूत में 10 जवान शहीद हो गए ।
जिसमे प्रधान आरक्षक, जोगा सोढी, मुन्ना राम कड़ती, संतोष तामो, नव आरक्षक दुगो मण्डावी, लखमू मरकाम, जोगा कवासी, हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, जयराम पोड़ियाम, जगदीश कवासी एवम् निजी वाहन चालक धनीराम यादव शहीद हुए इन शहीद जवानों को भारतीय जनता पार्टी जिला सक्ति के द्वारा केंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई एवम उनके परिवार के प्रति सवेदना प्रगट की गई ।
जिसमे सक्ती जिला के अध्यक्ष,मंडलों के अध्यक्ष एवम कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।