सक्ती

सहायक अभियंता एम.एल.पटेल के सेवानिवृत्त होने पर हुआ विदाई समारोह का आयोजन

सक्ती ‌। सक्ती नगरपालिका के सहायक अभियंता एम एल पटेल के सेवानिवृत्ति होने पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपाध्यक्ष पार्षद एल्डरमैन नगर पालिका के समस्त कर्मचारियों के द्वारा एम एल पटेल को सेवानिवृत्त होने पर नगर पालिका सभागार में पुष्पगुच्छ पुष्पा हार साल श्रीफल केक काटकर उन्हें विदाई दी इस अवसर पर सहायक अभियंता पटेल ने कहा कि नगरपालिका के समस्त कर्मचारी एवं पार्षदों का मुझे मेरे कार्य में पूरा सहयोग मिला और आज मैं एक परिवार से विदा हो रहा हूं परंतु मैं हमेशा नगर पालिका में किसी भी प्रकार के कार्य में अगर मेरी आवश्यकता रहेगी मैं पूरा सहयोग करूंगा उन्होंने कहा शासकीय कर्मचारी को एक न एक दिन सेवा निवृत्त होना ही पड़ता है जिस प्रकार से दिन और रात होते हैं उसी तरह से कर्मचारी को भी पद ग्रहण और पद भार मुक्त होना ही पड़ता है मुख्य नगरपालिका अधिकारी सौरभ तिवारी के द्वारा सहायक अभियंता के सेवानिवृत्त होने पर उन्होंने कहा कि नगर पालिका पालिका के कार्यों को श्री पटेल जी हमेशा अपना निजी कार्य समझ कर करते थे और लगातार इनके द्वारा किसी भी प्रकार के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए समय सीमा को नहीं देखते थे और आज जो सेवानिवृत्त होने हैं मैं उनसे कहना चाहूंगा कि जब भी हमें नगरपालिका में आपकी जरूरत पड़े आप हमें जिस प्रकार से वर्तमान में अपना कार्य कर रहे थे उसी तरह से हमें सहयोग प्रदान करें जिस पर पटेल ने समस्त नगरपालिका कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि आप सभी कभी भी मेरी आवश्यकता पड़ेगी मुझे यह ना समझना कि मैं सेवानिवृत्त हो चुका हूं आज भी मैं आप लोगों के जो भी कार्य रहेंगे उसे पूरा करूंगा पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल एवं विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने विदाई समारोह और कहा एम एल पटेल आज नगर पालिका से सेवा निर्मित हो रहे हैं और पटेल जी आध्यात्मिक व्यक्ति थे और इनका नगर पालिका में लंबे समय से योगदान रहा और पटेल निर्विवाद के आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं और इन्होंने सक्ती नगर पालिका में सेवा देने के लिए स्वयं अपना निवास सक्ती में बना लिया है जिससे नगर वासियों को इनके अनुभव का लाभ मिलेगा।

विदाई समारोह कार्यक्रम में नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ तिवारी उप अभियंता शैलेन्द्र पटेल, अजय अग्रवाल, वैभव चैबे, शयन शुक्ला, रूकमणी अग्रवाल, रोशन देवांगन, केसरी द्विवेदी, विरेन्द्र आचार्य, सन्यासी यादव, वासु चैबे, रामभरोस यादव, अभिजीत सिंह, विजय सोनवानी, शिवानी गुप्ता, इब्राहिम खान, गिरधर पिंपुलापुरे, शेख रियाजुद्दीन, नंदलाल, राजकुमार, योगेश्वर सिंह, रोहणी कैवत्र्य, धरम बरेठ, राधेलाल, वेद जायसवाल, विष्णु यादव, छोटू यादव, हरेन्द्र, अभिषेक बरेठ,जनप्रतिनिधिगण श्यामसुंदर अग्रवाल, महबूब भाई, नरेश गेवाडीन, धनंजय नामदेव, भवानी तिवारी, अमन जिंदल, सोनू, सुरेन्द्र अग्रवाल (गुड्डू) उपस्थित थे।