सक्ती में श्री राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति द्वारा आज रथयात्रा का उत्सव मनाया जाएगा धूमधाम के साथ






सक्ती – सक्ती शहर में पहली बार श्री राधाकृष्ण मंदिर सेवा समिति द्वारा 1 जुलाई दिन- शुक्रवार को रथयात्रा के पुनीत दिवस पर रथ यात्रा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, तथा श्री राधाकृष्ण मंदिर सक्ती से दोपहर 3:00 बजे यह रथयात्रा का उत्सव प्रारंभ होगा, जो कि सोसायटी चौक, कोरबा बस स्टैंड, बुधवारी बाजार, गुरुद्वारा मार्ग, श्री राम मंदिर मार्ग,हटरी चौक,नवधा चौक, अग्रसेन चौक, बाराद्वार रोड, होते हुए मां भीमेश्वरी देवी बेरी वाला मंदिर पहुंचेगी।
यात्रा मार्ग में भी जगह- जगह नागरिक बंधुओं द्वारा इस यात्रा का स्वागत किया जाएगा, रथ यात्रा उत्सव कार्यक्रम के आयोजक श्री राधा कृष्ण मंदिर सक्ती के सदस्यों ने बताया कि रथ यात्रा ढोल-बाजे के साथ प्रारंभ होगी एवं इस यात्रा में भगवान जगन्नाथ जी, सुभद्रा जी एवं बलदेव जी भी रहेंगे तथा आयोजक संस्था ने सभी शहर वासियों को इस रथयात्रा के कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाने एवं इसका स्वागत करने की भी अपील की है, रथ यात्रा से संबंधित जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9329292900, 7000292626, 9300621152, 9300650257 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।