सक्ती

भगवान राम मर्यादा के प्रतीक – डॉ साहू

सक्ती ‌। सक्ती विधानसभा के ग्राम पंचायत कडारी में ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित अखण्ड नवधा रामायण में सक्ती विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं जिला साहू संघ सक्ती के अध्यक्ष डॉक्टर खिलावन साहू ने कथा विश्राम की अंतिम संध्या में शामिल होकर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम हमारे आदर्श हैं, हमारे स्वाभिमान के प्रतीक हैं। डॉ. साहू ने प्रभु श्री राम जी का छत्तीसगढ़ के संबंध को बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा नवधा भक्ति होती है। उसका प्रमुख कारण कि विपत्ति काल में प्रभु श्री रामचंद्र जी ने अपने सर्वाधिक समय छत्तीसगढ़ में रह कर जो आततायी राक्षस थे उनका नाश किया एवं हमारे पूर्वजों के ऊपर उपकार किया था। रामचरितमानस हमें जीना सिखाती है इसलिए हम सभी सनातन संस्कृति हिंदू धर्म को मानने वाले हर हिंदू को अपने जीवन काल में एक बार अयोध्या धाम राम लला का दर्शन के लिए अवश्य जाना चाहिए।
सक्ती एवं जांजगीर चांपा जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ में हो रहे धर्मांतरण के संबंध में भी अवगत कराते हुए डॉ साहू ने कहा कि धर्मांतरण को हर हाल में रोकने का सभी से आग्रह भी किया।
इस मौके पर आचार्य पं. रामायण शर्मा,सरपंच रोशन लाल साहू, साहू समाज परिक्षेत्र सरहर अध्यक्ष कमल साहू,छत राम साहू,मुकेश साहू ,अरुण साहू, शिव प्रसाद साहू, राम प्रसाद साहू ,सुरेश साहू ,भानु प्रकाश साहू,कन्हाई लाल साहू, संतोष साहू, हिरासाय साहू, बाबूलाल साहू, दिनेश साहू, राकेश अग्रवाल,मिलन साहू,माखन साहू, मुकुत राम साहू,तुलेश्वर् बरेठ,सुनील साहू ,संजय साहू, भगत राम साहू,रामायण केंवट,शत्रुघन बरेठ,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।