सक्ती

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ सक्ती जिले के प्रथम अध्यक्ष बनाए गए श्यामसुंदर अग्रवाल

सक्ती ‌। जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं नगरपालिका सक्ती के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल को छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के नवगठित सक्ती जिले के बने प्रथम जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल की जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति से पत्रकार साथियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के संगठन को मजबूती मिलने की बात कही है ।
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के नवनियुक्त श्यामसुंदर अग्रवाल जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार सक्ती जिले में भी सभी ब्लॉक स्तर पर संघ का गठन कर इसे मजबूती प्रदान करेंगे, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के भी पत्रकार साथियों को संगठन की मुख्यधारा से जोड़ेंगे एवं छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा प्रदेश स्तर पर पत्रकार हितों के लिए किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी पत्रकार साथियों को देकर उन्हें इसका लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे ।
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ सक्ती जिले के प्रथम जिला अध्यक्ष बनाए गए श्यामसुंदर अग्रवाल विगत कई दशकों से निरंतर पत्रकारिता के क्षेत्र में एक अलग स्थान रखते हैं,तथा सक्ती सहित प्रदेश के विभिन्न पत्रकार संगठनों में प्रमुख दायित्व पर अपना निर्वहन कर चुके हैं, तो वही पत्रकार हितों के लिए भी निरंतर वे सकारात्मक प्रयास करते हैं, साथ ही उन्होंने शहर में पत्रकार संगठनों के भवन निर्माण की दिशा में भी जनप्रतिनिधियों से एक सकारात्मक पहल करी है, तथा श्यामसुंदर अग्रवाल नगर पालिका सक्ती के पूर्व अध्यक्ष के पद का निर्वहन कर चुके हैं,एवं अविभाजित जांजगीर चांपा जिले में वे छत्तीसगढ़ शासन की ओर से जिला खनिज न्यास निधि सदस्य के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।