सक्ती

बेमेतरा मामले को लेकर सक्ती जिले में दिखा बंद का असर

बेमेतरा मामले को लेकर सक्ती जिले में दिखा बंद का असर kshititech

सुबह से ही हिंदू संगठनों सहित भाजपाइयों ने करवाया बंद

सक्ती ‌‌। छत्तीसगढ़ प्रदेश के बेमेतरा जिले के साजा के युवक भुनेश्वर साहू की हत्या के विरोध में प्रदेश के हिंदू संगठनों एवं भाजपा द्वारा 10 अप्रैल को आयोजित बंद को लोगों ने अपना समर्थन दिया, नवगठित जिला मुख्यालय सक्ती में भी सुबह से ही भाजपा एवं अनुषांगिक संगठन तथा हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने लोगों से बंद करने की अपील की, जिसके चलते सुबह 8:00 बजे से बंद का असर देखा गया तथा शहर में जहां सभी दुकानें बंद रही तो वही सब्जी बाजार एवं फुटपाथ पर लगने वाली दुकानें भी बंद रहे तथा सरकारी दफ्तरों में शासकीय कार्य दिवस होने के कारण थोड़ी सी चहल-पहल जरूर रही एवं मेडिकल स्टोर आपातकालीन स्थिति को देखते हुए खुले रहे
वही सक्ती जिला मुख्यालय में भी पुलिस प्रशासन किसी भी अप्रिय घटना से निपटने चप्पे-चप्पे पर तैनात थी, तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी पैदल निकल कर लोगों से बंद करने आग्रह किया वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी 10 अप्रैल को आयोजित बंद का प्रभावशाली असर देखा गया,बड़े शहरों में जहां स्वस्फुरतःलोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे तो वहीं छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने भी व्यापारियों को इस बंद में अपेक्षा अनुरूप सहयोग करने का भी फरमान जारी किया था,जिसके चलते व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें बंद रखी वहीं सक्ती जिले में भाजपाइयों एवं हिंदू संगठनो ने कहा है कि बेमेतरा के साजा की इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है तथा अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले समय में हिंदू संगठन सड़कों पर उतर कर ऐसी घटनाओं का पुरजोर विरोध करेंगे
सक्ती जिले में भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा के निर्देशानुसार सक्ती जिला मुख्यालय में नगर मण्डल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल के नेतृत्व मैं बंद का आयोजन किया गया था जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व जिला भाजपा उपाध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल, जिला भाजपा महामंत्री टिकेश्वर गबेल,जिला भाजपा उपाध्यक्ष संजय रामचन्द्र,आईटी सेल जिला पदाधिकारी अमन डालमिया, भाजपा शक्ति नगर मंडल महामंत्री गोविंद देवांगन, भारतीय जनता युवा मोर्चा सक्ती जिले के महामंत्री अभिषेक शर्मा, पूर्व पार्षद मनोज सोनी,पार्षद पिंटू गजेंद्र पूर्व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विनोद बंसल, पूर्व भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष ऋषि गोयल, भाजपा सक्ती ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेमलाल पटेल, जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति श्रीमती विद्या सिदार, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी धनंजय नामदेव भाजपा ग्रामीण मंडल शक्ति के महामंत्री नटवर सिदार, सोशल मीडिया प्रमुख अभिषेक बंसल, विश्व हिन्दू परिषद से ओमप्रकाश राठौर, प्रमेन्द्र ठाकुर, गोविंदा निराला,,चेतन साहू,, सर्वजीत सिंह ,,रंजन सिन्हा,, पुष्पेन्द्री कसेरा,,सुदेश गुप्ता,,चिराग अग्रवाल,, लाखन नामदेव,, हर्ष देवांगन,,प्रकाश साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्तागण उपस्थित रहे