सक्ती

स्व बिसाहूदास महंत की जन्म शताब्दी के अवसर पर कांग्रेसियों ने किया उन्हें स्मरण

स्व बिसाहूदास महंत की जन्म शताब्दी के अवसर पर कांग्रेसियों ने किया उन्हें स्मरण kshititech

बिसाहू दास महंत उद्यान में दी श्रद्धांजलि, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव भी रहे मौजूद

सक्ती ‌। 01 अप्रैल को जननायक स्वर्गीय बिसाहु दास महंत की जन्म शताब्दी के अवसर पर सक्ती के स्वर्गीय बिसाहू दास महंत उद्यान में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत एवं युवा नेता सूरज प्रकाश महंत पहुंचे इस अवसर पर चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव भी स्वर्गीय बिसाहूदास को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे, सर्वप्रथम महंत दपत्ति एवं विधायक रामकुमार यादव सहित कांग्रेस नेताओं ने स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की तथा उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए स्मरण किया इस दौरान काफी संख्या में सक्ती जिले सहित विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता मौजूद थे।
जिसमें प्रमुख रुप से कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसस्वाल दादू, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, दिगंबर चौबे, अधिवक्ता गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर, श्रीमती गीता देवांगन,अंसन्द अग्रवाल,राहुल अग्रवाल,रथराम पटेल, मारवाड़ी महिला जागृति शाखा सक्ती की अध्यक्ष श्रीमती रीना गेवाड़ीन, श्रीमती मधु सलूजा, श्रीमती मीना अग्रवाल सहित महिला जागृति शाखा के भी पदाधिकारी/ सदस्य,कमल शर्मा,उगेंद्र अग्रवाल,अमीर अनिरुद्ध अग्रवाल,हरिश्चन्द्र अग्रवाल,रिककीसेवाक,राम जायसवाल,श्रीमती सुषमा जायसवाल, एवं शहर कांग्रेस कमेटी तथा कांग्रेस नेता मौजूद रहे, इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष महंत ने कांग्रेस जनों से मुलाकात भी की तथा स्वर्गीय बिसाहू दास महंत द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी।