सक्ती

महिला जागृति शाखा सक्ती ने श्री राम मंदिर में करी रामनवमी पर दीपों की रोशनी

सक्ती ‌। सक्ती की मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा ने भी 30 मार्च को रामनवमी के पर्व पर सक्ती के श्री रामचंद्र मारवाड़ी पंचायती मंदिर में दीपों की रोशनी की साथ ही पुष्पों से मंदिर को सुसज्जित करते हुए वहां भजन कीर्तन के भी कार्यक्रम किए एवं महाप्रसाद भी लगाया गया, इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा की अध्यक्ष श्रीमती रीना गेवाडीन,सचिव श्रीमती रितु अग्रवाल, मंजू अग्रवाल,संगीता खेतान, पुष्पा अग्रवाल, मीना अग्रवाल, सविता अग्रवाल, मामली अग्रवाल, बिंदु अग्रवाल, कविता अग्रवाल, उषा अग्रवाल, राखी अग्रवाल, रंजू गोयल ,मीनल अग्रवाल, सीमा गोयल, सारिका अग्रवाल, रानी अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल,लक्ष्मी अग्रवाल, सरिता अग्रवाल सहित शहर की महिला समितियों के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।