सकरेली कला में आरती थाल सजाकर मनाया गया राम जन्मोत्सव

विगत 16 वर्षो से निरन्तर किया जा रहा है आयोजन
भव्य आरती थाल को किया गया पुरस्कृत
सक्ती समीपस्थ ग्राम सकरेली कला में रामनवमी के अवसर पर भव्य आरती थाल सजाकर शोभायात्रा निकाली गई

सक्ती । वर्तमान में ग्राम सकरेली कला में नवधा रामायण का आयोजन चल रहा है। रामनवमी के अवसर पर हिन्दू सनातन धर्म के पावन दिवस में यह आयोजन विगत 16 वर्षो से निरन्तर किया जा रहा है। ग्राम की बालिकाएं एवं माताएं आरती थाल सजाकर शोभायात्रा के साथ नवधा रामायण पंडाल में पहुंचती है। जहां तक निर्णायक मंडल के द्वारा क्रमानुसार पुरस्कृत किया जाता है। मातृ शक्ति के द्वारा अपने अपने आरती थाल आकर्षक ढंग से सजाया गया था।
इस वर्ष 140 आरती थाल प्रतियोगिता में शामिल हुई थीं।
आरती थाल सजावट में प्रथम पुरस्कार सुनीता साहू को प्राप्त हुआ, पुरस्कार के रुप 1500 रुपए तथा प्रसस्ति पत्र दिया गया।
द्वितीय पुरस्कार मीना साहू, तृतीय पुरस्कार आशा मंहत, चतुर्थ पुरस्कार सरोज पटेल को प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त 15 प्रतिभागी को विशेष पुरस्कार के साथ सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
नवधा रामायण का समापन 1 अप्रैल को होगा। नवधा रामायण में रायगढ़, जाजंगीर, कोरबा, बिलासपुर जिले के मानस मंडली शामिल होकर मानस गायन, वादन एवं श्रवण कर रहे हैं। रामनवमी के अवसर पर आयोजित आरती थाल शोभायात्रा एवं सजावट प्रतियोगिता में यशवंत साहू, डमरू धर साहू, रोशन लाल पटेल, रामानुज साहू, रामप्रसाद पटेल, लोकनाथ पटेल,मिलन श्रीवास, लखन पटेल सहित ग्राम के विशाल जनसमूह उपस्थित थे।