गर्व से कहो हम हिन्दू हैं – डॉ. साहू

सक्ती । सक्ती विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरहर में शिव चौहान परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सक्ती विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री डॉ. खिलावन साहू ने कहा कि हमेँ सनातन संस्कृति को बचाने के लिए सभी को आगे आना होगा ।
कुछ लोग अशिक्षा, अंधविश्वास ,गरीबी या प्रलोभन के कारण धर्मांतरण कर लेते हैं जबकि विपरीत परिस्थिति में भी हमारे पूर्वजों ने अपना धर्म परिवर्तन नहीं किया बल्कि उसका डटकर मुकाबला कर हमारी सनातन परंपरा और संस्कृति को बचाए रखा ।
हमने हिंदू समाज और हिंदुस्तान पर जन्म लिया है इसका हमें गर्व है और हम सबको इसके उन्नति प्रगति के बारे में जो रास्ता भटके हैं उन लोगों के लिए भी कार्य करना है ।
डॉ. साहू ने पं महावीर तिवारी से भागवत कथा श्रवण किया एवं आयोजन परिवार को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य केशव राठौर, छेदी दास मानिकपुरी,लक्ष्मी नारायण लाला राठौर ,पूर्व उपसरपंच भरत कुर्रे ,पदम साहू ,बसंत सूर्या , शत्रुघन चंद्रा,माया राम चौहान,किशन साहू बबलू साहू,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।