अष्टभुजी देवी अड़भार तक पैदल निकली पालकी यात्रा, चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति ने किया आयोजन

सक्ती । सक्ती शहर की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति द्वारा 26 मार्च की शाम नवरात्रि के पर्व पर मां अष्टभुजी देवी अड़भार की पालकी यात्रा निकाली गई जो कि शहर से पूजा-अर्चना कर यह यात्रा रवाना हुई तथा देर शाम शहर सहित पूरे क्षेत्र में खराब हुए मौसम एवं भारी बारिश के बावजूद देवी भक्त सड़कों पर नंगे पैर जय माता दी, जय मां अष्टभुजी देवी, जय मां चंद्रहासिनी देवी, जय मां महामाई दाई के श्री घोष के साथ लगभग 13 किलोमीटर की पैदल पदयात्रा करते हुए मां अष्टभुजी देवी के दरबार अड़भार पहुंचे, जहां लोगों ने माता रानी के दर्शन करते हुए दर्शन लाभ प्राप्त किया
तो वही श्री चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति के सदस्य भी पालकी यात्रा लेकर माता के दरबार में पहुंचकर पूजा- अर्चना के साथ ही दर्शन भी किए तथा इस अवसर पर 26 मार्च की रात्रि मंदिर परिसर में भारी संख्या में भीड़ रही तथा लोगों ने पालकी कंधों पर उठाकर माता रानी को मंदिर दरबार तक पहुंचाया एवं चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष दोनों नवरात्रि पर्व पर मां अष्टभुजी देवी एवं मां चंद्रहासिनी देवी चंद्रपुर की पैदल यात्रा निकाली जाती है, जो कि अपने आप में पूरे प्रदेश में ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन होता है, जिसमें भारी संख्या में लोग वही विशेषकर महिलाएं भी भारी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होती हैं, तथा 26 मार्च को संपन्न मां अष्टभुजी देवी की पालकी यात्रा को सफल बनाने में चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति के सभी पदाधिकारी-सदस्यों का भी योगदान रहा
एवं देवी भक्तों में भारी उत्साह देखा गया तथा वापसी में अड़भार से रात्रि समय देवी भक्तों के वापस आने के लिए भी समुचित बसों की एवं अन्य वाहनों की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गई तथा यह पालकी यात्रा ढोल- बाजे एवं डीजे साउंड के साथ सक्ती माता दरबार तक निकली, यात्रा मार्ग में जगह-जगह लोगों द्वारा शामिल पद यात्रियों के लिए स्वल्पाहार जलपान एवं अन्य भोजन की भी व्यवस्था की गई थी तथा मां अष्टभुजी देवी मंदिर अड़भार के बाहर चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति ने रात्रि समय विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया वही अड़भार में मां अष्टभुजी देवी मंदिर में नवरात्रि पर्व पर लोगों के दर्शन करने भीड़ उमड़ रही है, तथा यहां मनोकामना ज्योति कलश भी प्रज्वलित किए गए हैं जिसके दर्शन कर लोग पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं, वही नगर पंचायत द्वारा भी मंदिर परिसर सहित आसपास के पूरे क्षेत्र में समुचित प्रकाश व्यवस्था,सुरक्षा व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था की गई है तथा पुलिस चौकी अड़भार के प्रभारी योगेश पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम पूरे मंदिर परिसर तथा अड़भार शहर में नवरात्रि पर्व को लेकर मुस्तैदी से तैनात है।