
जिले की विभिन्न संस्थाओं एवं रचनात्मक कार्य करने वाली हस्तियों का होगा सम्मान

सक्ती । छत्तीसगढ़ प्रदेश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन रायपुर की नवगठित जिला इकाई सक्ती का प्रथम जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन 26 मार्च रविवार को सुबह 11:00 बजे से हटरी धर्मशाला सक्ती में आयोजित किया गया है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए यूनियन की जिला इकाई सक्ती के अध्यक्ष रमेश चंद अग्रवाल एवं महासचिव अजय अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम रायपुर सहित प्रदेश पदाधिकारी एवं क्षेत्र तथा जिले के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे, तथा इस सम्मेलन के दौरान सक्ती शहर सहित जिले की विभिन्न संस्थाओं एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों का सम्मान भी किया जाएगा, जिलाध्यक्ष रमेश चंद अग्रवाल ने बताया कि 26 मार्च को आयोजित जिला स्तरीय सम्मेलन को लेकर व्यापक रूप से तैयारियां की गई हैं, तथा कार्यक्रम को लेकर पत्रकार साथियों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है,जिलाध्यक्ष ने बताया कि छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम सहित प्रदेश की टीम भी इस कार्यक्रम में पहुंचेगी एवं विभिन्न जिलों से अध्यक्ष तथा पत्रकार साथी भी शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला इकाई सक्ती द्वारा आयोजित जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के दौरान सक्ती जिले के विभिन्न विकासखंडों से नए पत्रकार सदस्य भी इस यूनियन की सदस्यता से जुड़ेंगे, वही जिला इकाई सक्ती ने समस्त पत्रकार साथियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया ह
26 मार्च को आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में यूनियन के संरक्षक श्यामसुंदर अग्रवाल,अमरलाल अग्रवाल कांट्रेक्टर ,जिला अध्यक्ष रमेश चंद अग्रवाल, महासचिव अजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील जिंदल,मोहन अग्रवाल, कविशरण वर्मा, अजीत पांडेय,कोषाध्यक्ष समतबरेज पप्पू खान, सचिव मनोज अग्रवाल जैजैपुर, मोहन देवांगन , बजरंग अग्रवाल चिंटू, सहसचिव चंदन शर्मा, कमल अग्रवाल, प्रतीक जिंदल, विधिक सलाहकार पंडित कमलेश्वर प्रसाद चौबे, कार्यकारिणी सदस्य नरेश गेवाडीन, नरेश मित्तल, राहुल अग्रवाल, अमीर कुमार बंजारे एवं रामकिशन चंद्रा प्रमुख रूप से जुटे हुए हैं।