सक्ती

हत्या करने वाला आरोपी चंद घण्टे में गिरफ्तार

चौकी अडभार थाना मालखरौदा क्षेत्र का मामला

मालखरौदा ‌। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज 21.03.2023 को प्रार्थी संजीव राठौर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका चाचा का लडका चंद्रप्रकाश राठौर उर्फ बंटी राठौर नवधा चौक रोड में गिरा पड़ा है उसके शरीर में चोट का निशान है, मृत्यु में हत्या का शक है कि रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर पंचनामा कर कार्यवाही मे लिया गया। जांच करने पर पता चला कि मृतक चंद्रप्रकाश राठौर उर्फ बंटी पिता कामता प्रसाद राठौर उम्र 26 वर्ष की मृत्यु आरोपी राजेश राठौर के द्वारा किसी ठोस वस्तु से प्राण घातक हमला करने से होना पाये जाने से अपराध कमांक 86/ 2023 धारा 302 भादवि कायम कर मामले को विवेचना मे लिया गया एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय एम. आर. अहिरे (भा पु.से.) द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने की निर्देश पर अति पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति गायत्री सिंह के मार्ग दर्शन पर दौरान विवेचना घटना स्थल निरीक्षण, शव निरीक्षण प्रार्थी गवाहों के कथन से आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर पेश करने पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी के डंडा को जप्त किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर धारा 302 भादवि का घटीत करना पाये जाने से आरोपी राजेश राठौर पिता चंद्रमणी राठौर उम्र 33 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 14 हरदी चौकी अडभार थाना मालखरौदा जिला सक्ती (छ.ग.) को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक योगेश पटेल, सहा उप निरी श्याम लाल पैकरा, प्रआर दिलीप खलखो, आर जोगेश राठौर, उमेश साहू, राजेश धिरहे, अशोक साहू, रामकुमार यादव का योगदान रहा।