रायपुरसक्ती

नंदेलीभाटा स्थित मिनी आईटीआई दफ्तर में अव्यवस्था के आलम से लगा सवालिया निशान

रोजगार दफ्तरों में उमड़ी भीड़, 20 मार्च को सक्ती के रोजगार शिविर में पंजीयन कराने परेशान हुए बेरोजगार

सक्ती ‌। सक्ती शहर के नंदेलीभाटा स्थित मिनी आईटीआई कार्यालय में अस्थाई रूप से विगत वर्षों से संचालित रोजगार दफ्तर में जिसमें की प्रतिमाह एक निर्धारित तिथि में रोजगार पंजीयन का शिविर लगाया जाता है, जिसमें आज 20 मार्च को यह शिविर आयोजित था एवं विगत दिनों छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने राज्य के बेरोजगारों को 2500/-रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है, तथा बेरोजगारी भत्ता की घोषणा होते ही शिक्षित बेरोजगारो में पंजीयन कराने काफी उत्सुकता है, तथा सक्ती के रोजगार कार्यालय में उमड़ी भीड़ को देख रोजगार विभाग ने कोई व्यवस्था नहीं की तथा जो लोग रोजगार पंजीयन कराने पहुंचे उन्हें यह कहा गया कि आप पहले सीएससी सेंटर जाकर ऑनलाइन पंजीयन करवाएं उसके बाद आए, जिससे बेरोजगारों में भी काफी आक्रोश देखा गया तथा बिना किसी व्यवस्था के कड़ी धूप में ही खड़े होकर लोग लंबी लाइनों में लगे रहे, किंतु रोजगार विभाग को इसकी चिंता नहीं थी तथा सक्ती के रोजगार कार्यालय में पंजीयन करवाने पहुंचे बेरोजगारों ने बताया कि वे कई घंटों से लाइन में लगे हुए हैं तथा उन्हें विभाग के कर्मचारियों द्वारा घुमाया जा रहा है एवं उनकी मांग है कि शक्ति जिला बन चुका है एवं रोजगार पंजीयन की समुचित व्यवस्था की जाए तथा यहां आने वाले लोगों के लिए रोजगार पंजीयन के प्रारंभिक पंजीयन की भी व्यवस्था हो।
उल्लेखित हो की सक्ती के मिनी आईटीआई में रोजगार पंजीयन शिविर में जो की प्रतिमाह में सिर्फ 1 दिन ही लगता है, इसमें नवयुवक परेशान होते देखे जाते हैं ना ही किसी भी प्रकार की यहां बैठक व्यवस्था है, ना हीं लोगों को पीने का पानी मुहैया हो पता,और ना हीं यहां लोगों के लिए आवश्यकता अनुरूप महिला एवं पुरुष प्रसाधन की कोई व्यवस्था की गई है जिसके चलते छात्राओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, किंतु प्रशासन की को इसकी कतई चिंता नहीं है तथा आज 20 मार्च को उमड़ी बेरोजगारी की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन को तत्काल इसकी ठोस व्यवस्था बनानी चाहिए ।