कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माणधीन भवन एवं ईवीएम वेयर हाउस सक्ती का किया निरीक्षण

सक्ती । कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल स्टेशनपारा एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल सक्ती के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने निर्माण संबंधी जानकारी ली लेते हुए निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल भवन का बारीकी से निरीक्षण किया और निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने भवन के वर्तमान स्थिति और प्रस्तावित ड्राइंग को देखा। और क्लासरूम, स्लैब, कम्प्यूटर कक्ष, लाईब्रेरी, रसोई कक्ष, गार्डन बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही सबसे महत्वपूर्ण बात सभी विषयों के लिए बेहतरीन योग्य शिक्षकों का चयन किया गया है, जो बच्चों का बेहतर भविष्य देंगे।
कलेक्टर ने ईवीएम वेयर हाउस सक्ती का किया निरीक्षण
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर सक्ती के अतिरिक्त कक्ष में स्थित ईवीएम वीवी पेट वेयरहाउस का आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए मशीनों को रखने हेतु वेयरहाउस ईवीएम वीवी पेट सी,यू, बी यू, के समुचित रखरखाव ,सुरक्षा के लिए इत्यादि का निरीक्षण किया। उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी से ईवीएम वीवी पेट मशीनों की संख्यात्मक जानकारी ली। और सीसी टीवी कैमरा, अग्निशमन व्यवस्था सहित सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली। साथ ही नंदेली भाटा स्थित आईटीआई कॉलेज एवं वन विद्यालय का भी आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन के लिए निरीक्षण किया। इस दौरान सक्ती एसडीएम पंकज डाहिरे, जिला शिक्षाधिकारी बीएल खरे, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्रामर निर्वाचन प्रभारी,निर्वाचन सुपरवाइजर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।