सक्ती

लीनेस क्लब सक्ती ने मनाया होली उत्सव

सक्ती ‌। ऑल इंडिया लीनेस क्लब सक्ती की अध्यक्ष विजया जायसवाल के नेतृत्व में रंगो का पर्व होली वृंदावन गौशाला में उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ एक दुसरे को गुलाल लगा कर गले मिलकर बधाई एवं शुभकामनायें दी एवं नृत्य,संगीत एवं होली के कविता कर जल बचाने का संकल्प लेकर लिया ‌‌। अंत में सभी ने होली के तरह तरह पकवानों का लुत्फ लिया । इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट सह सचिव अनीता सिहं, क्लब अमृता सिहं,कोषाध्यक्ष अनीता राठौर,लता नायक,राम कुवंर साहु, शालु पाहवा,निधि सिहं, लछ्मी रेड्डी,अल्का कंवर,रीता राज,गोपी जायसवाल,कुशलदर्शन,मीरा देवागंन एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।