लीनेस क्लब सक्ती ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वितरण किया पौष्टिक आहार

सक्ती । सक्ती के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कुपोषण वार्ड में लीनेस क्लब सक्ती की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन निधी सिहं ने अपने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट कुपोषण के तहत् कुपोषित बच्चों एवं उनके माताओ से मिलकर स्वास्थ्य की जानकारी ले सभी बच्चों की माताओं को पोषित आहार दूध,फल,बिस्किट, फल्ली पापडी का वितरण कर कहा कि बच्चे देश का भविष्य़ है इन्हें पोषण आहार की आवश्यकता है सचिव अमृता सिहं ने भी बताया कि कुपोषण जैसी शारीरिक बीमारी से छुटकारा पाने के लिये माताओ को जागरूक होना होगा तब वह बच्चों को स्वस्थ्य रख पायेगी । इस अवसर पर लीनेस अध्यक्ष विजया जायसवाल ,डिस्ट्रिक्ट सह सचिव अनीता सिहं,कोषाध्यक्ष अनीता राठौर,लतानायक, शालु पाहवा,रामकुअंर साहु,भगवती देवागंन, लछ्मी रेड्डी,गोपी जायसवाल,अल्का कंवर,प्रियंका पात्रा,कलेश्वरी साहु,कुशलदर्शन,मीरा देवागंन एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।