सक्ती

पुलिस लाइन मे पदस्थ प्रधान आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या की कोशिश


एसपी पर लगाया गंभीर आरोप, एसपी ने बताया निराधार

सक्ती – जिले के सक्ती पुलिस लाइन में पदस्थ प्रधान आरक्षक 587 सलीम मुक्तार ने आज पुलिस लाइन मे फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है।
आरक्षकों ने प्रधान आरक्षक को फांसी लगाने की कोशिश करते हुए देखा तो आनन फानन मे उतार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय जांजगीर रेफर किया जा रहा है।
फिलहाल आत्महत्या की कोशिश के कारणों का पता नही चल पाया है। इस संबंध में अधिक जानकारी लेने रिपोर्टर अस्पताल पहुंचे तो प्रधान आरक्षक ने पत्रकार को खुद सक्ती पुलिस अधीक्षक से परेशान होकर आत्मघाती कदम उठाना बताया।
इस संबंध मे जब हमने सक्ती पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे से फोन पर बात की तो उन्होंने प्रधान आरक्षक के बयान का खण्डन करते हुए बताया की मैंने प्रधान आरक्षक को किसी भी प्रकार से परेशान नहीं किया है। प्रधान आरक्षक ने मेरे पास सक्ती एसडीओपी मो. तस्लीम आरिफ के खिलाफ गाली गलौज करने की लिखित शिकायत की थी। प्रधान आरक्षक एसडीओपी ऑफिस नही जाना चाहता था। प्रधान आरक्षक द्वारा दिया गया बयान निराधार है।