सक्ती

असौन्दा के शासकीय प्राथमिक शाला में हुआ मातृ- पितृ पूजन दिवस का आयोजन

विद्यालय परिवार ने किया अभिभावकों का तिलक- चंदन लगाकर स्वागत

सक्ती ‌। एक और पूरी देश- दुनिया में जहां 14 फरवरी को डे पर लोग प्यार का इजहार करने में मशगूल थे, तो वही सक्ती जिले के सक्ती विकासखंड की शासकीय प्राथमिक शाला असौन्दा में एक अच्छे संस्कार बच्चों को देने की मंशा से मातृ पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इस कड़ी में छात्र/ छात्राओं के पालको को विद्यालय में बुलाया गया एवं बच्चों ने अपने माता-पिता का तिलक चंदन लगाकर उनका सम्मान किया एवं अपने हाथों से ग्रीटिंग कार्ड बनाकर उन्हें भेंट किया,इस कार्यक्रम में बच्चों की माताओं सहित संस्था प्रमुख श्रीमती लक्ष्मीन राठौर ,श्रीमती रजनी साहू उपस्थित थे,इस कार्यक्रम के बारे में श्रीमती रजनी साहू ने कहा कि समय के साथ बच्चे अपने संस्कारों को भूलते जा रहे हैं अतः शिक्षा के साथ ही साथ बच्चों को संस्कारवान बनाना भी महत्वपूर्ण है,अपने माता-पिता के प्रति सेवा भाव व संस्कारों के स्मरण तथा अपनी पुरानी संस्कृति को जीवंत रखने के लिए ही विद्यालय में मातृ पितृ दिवस का आयोजन किया गया है।