डॉ महंत के घर का घेराव करेंगे भाजपा कार्यकर्ता

सारागांव में जनसभा के बाद होगा विधायक निवास का घेराव
सक्ती । भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने प्रमुख मुद्दे मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत विरोध स्वरूप कांग्रेस विधायक के निवास का घेराव करने संबंधी योजना बनाई है इसी योजना के अगले चरण में कांग्रेस विधायक के निवास का घेराव करने भाजपा एक कार्यक्रम कर रही है जिसके तहत सक्ती विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के सारागांव निवास का घेराव करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चांपा जिला जांजगीर चांपा एवं नगर निरीक्षक थाना सारागांव को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया है ज्ञात हो कि भाजपा का बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम मोर आवास मोर अधिकार के तहत भूपेश बघेल सरकार द्वारा सभी प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों गरीब परिवारों को उनके आवास की राशि नहीं देने के विरोध में यह प्रदर्शन करने जा रही है ज्ञापन में बताया गया है कि दिनांक 10 फरवरी 2023 को अमरूवा से देवरी होते हुए सारागांव तक भारतीय जनता पार्टी पदयात्रा करेगी उसके पश्चात सारागांव हटवारा में जनसभा की जाएगी जनसभा के पश्चात विधायक निवास का घेराव किया जाएगा इस आशय का ज्ञापन टिकेश्वर गबेल जिला महामंत्री भाजपा जिला सक्ती एवं भुवन भास्कर यादव जिला मंत्री भाजपा जिला सक्ती के द्वारा दिया गया है।