सक्ती के हरि हॉस्पिटल हटरी चौक में प्रत्येक रविवार को मेडिकल कॉलेज रायगढ़ के डॉक्टर राहुल अग्रवाल सर्जन की उपलब्ध रहेगी सेवाएं

सक्ती । सक्ती शहर के हटरी चौक स्थित प्रतिष्ठित हरी हॉस्पिटल (डॉ राजेश अग्रवाल के क्लीनिक में) आने वाले प्रत्येक रविवार से सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मेडिकल कॉलेज रायगढ़ के सर्जन डॉ राहुल अग्रवाल अपनी सेवाएं देंगे तथा डॉ राहुल अग्रवाल प्रमुख रूप से हार्निया, हाइड्रोसील,अपेंडिक्स, पाइल्स, स्त्रियों के स्तन में गांठ, डायबिटीक फुट,फिसर-फिरचुला ऐबसेस सहित विभिन्न प्रकार की चिकित्सा संबंधी सेवाएं देंगे।
उल्लेखित हो कि डॉक्टर राहुल अग्रवाल रायगढ़ के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज के सर्जन है, एवं सक्ती क्षेत्र में आए दिन चिकित्सा सुविधाओ की कमी को देखते हुए उन्होंने प्रत्येक सप्ताह के रविवार को अपनी ये सेवाएं सक्ती में प्रारंभ करने की पहल की है, तथा 5 फरवरी से नियमित रूप से माह के सभी रविवार को डॉ राहुल अग्रवाल की सेवाएं मिलेंगी एवं उपरोक्त चिकित्सक से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर- 09399240195 पर संपर्क किया जा सकता है, उल्लेखित हो कि सर्जन डॉक्टर राहुल अग्रवाल सक्ती के प्रतिष्ठित शिशु एवं बाल्य रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश अग्रवाल के होनहार सुपुत्र हैं,तथा वे रायगढ़ के शासकीय मेडिकल कॉलेज में पदस्थ हैं।