पोरथा में युवा दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

युवा दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर में छात्र छात्राओं एवं लोगों को दी गई कानूनी अधिकारों की जानकारी
सक्ती । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आहवान पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य मनीष आदित्य के निर्देशन में विद्यालय के विधिक क्लब के सदस्य छबि राठौर के मारदर्शन में न्यायाधीश यशवंत कुमार सारथी की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यादायिनी माँ सरस्वती के के तेल चित्र में दीप प्रज्वलित कर ,स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर की गई । ततपश्चात सरस्वती वंदना एवं राज्य गीत अरपा पैरी के धार का गायन कु आँचल एवं साथी द्वारा की गई ।
विशेष न्यायालय के विशेष न्यायाधीश श्री यशवंत कुमार सारथी ने युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद के जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए ,विधिक जानकारी देते हुए पास्को अधिनियम के संबंध में बताए औऱ कहा कि ऐसे प्रकरणों की प्रतिदिन सुनवाई होती रहती है यदि किसी के पास अपने मुकदमे की पैरवी के लिए अधिवक्ता न उपलब्ध हो तो आपको निशुल्क अधिवक्ता की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाती है। न्यायालय के विशेष लोक अभीयोजक राकेश महंत जी ने कहा कि संविधान में सभी को विधिक सहायता की व्यवस्था की गई है। विधिक रूप से सभी को साक्षर होने की आवश्यकता है। अधिवक्ता महंत ने कहा कि बच्चों के संबंध में किशोर न्याय बोर्ड बना है, जिसमें प्रतिदिन सुनवाई होती रहती है। यदि किसी के पास अपने मुकदमे की पैरवी के लिए अधिवक्ता न उपलब्ध हो तो उनको निशुल्क अधिवक्ता की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाती है।अधिवक्ता मुरली देवांगन ने कहा कि यदि कहीं कोई समस्या है तो उसका समाधान होता है। आवश्यकता इस बात की है कि उसकी जानकारी हमें होनी चाहिए, अगर आपको अपने अधिकारों की जानकारी होगी तो आप उसका लाभ अवश्य उठा सकते हैं। प्रत्येक जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा प्रत्येक तहसील में तहसील विधिक सेवा समिति स्थापित है। यदि आप अपनी समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहे हैं तो आप जिले स्तर पर जिला प्राधिकरण के सचिव से तथा तहसील स्तर पर सहसील समिति के सचिव/तहसीलदार से अपनी समस्या बता सकते हैं। उनके द्वारा समाधान अवश्य किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए छबि राठौर ने कहा कि कानून की समझ हम सभी को होना जरुरी है कानून से बढ़ कर कोई नही है ।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक दिंनु कांत शुक्ला ,रामकुमार मननेवार ,मनोज साहू , रत्ना अनंत , रामेस्वरी यादव ,नर्मदा पटेल ,संगीता भगत, रामलाल राठौर ,दिनेश साहू ,राम प्रकाश जाफरी, लीना ,पटेल , मनोज चौहान , ऋषभ राठौर, ,दाद्दु भट्ट , धनसाय श्रीवास आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे ।