रात्रि कालीन टेनिस बॉल सक्ती प्रीमियर लीग का हुआ आगाज

सक्ती । रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता शक्ति प्रीमीयर लीग का 25 दिसंबर को गेवाडीन कॉलोनी में प्रारंभ हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के पुलिस कप्तान एम.आर. आहिरे थे वही विशिष्ट अतिथि में रामअवतार अग्रवाल,श्याम सुंदर अग्रवाल राजेश अग्रवाल,राजेश शर्मा (बाबा) आनंद अग्रवाल, धनंजय नामदेव,पिंटू ठाकुर एवं अन्य अतिथियों के उपस्थिति में शुभारंभ हुआ सर्वप्रथम समिति के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि आईपीएस एम.आर आहिरे का दीपक शर्मा एवं अभय अग्रवाल द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया वहीं समिति के अन्य सदस्यों के द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर नागरिक एकादश एवं पत्रकार एकादश के बीच सद्भावना मैच खेल कर शुरुआत की गई जिसमें नागरिक एकादश ने पत्रकार एकादश को 5 रनों से हराया नागरिक एकादश की ओर से श्याम सुंदर अग्रवाल ने सबसे अधिक रन जुटाए वही पत्रकार एकादश की ओर से नरेश अग्रवाल ने अधिक रन बनाएं रात्रि कालीन टेनिस बॉल प्रतियोगिता लगभग 10 दिन तक चलेगी जिसमें विभिन्न प्रकार के इनाम रखे गए हैं एक ओर जहां हैट्रिक छक्के के लिए शक्ति राइस मिल सकती के तरफ से 200 रखे गए हैं वहीं प्रत्येक विद्युत खंभों में हिट द बोर्ड भी है जिसे हिट करने पर 100 रुपए इनाम बाबा शक्ति मसाला एवं आकाश अग्रवाल ठेकेदार के द्वारा दिया जाएगा वही इनामो के और श्रृंखला में मैन ऑफ द सीरीज के लिए 5100 रुपए एवं ट्राफी मिलेगा वही बेस्ट बॉलर और बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट फील्डर के लिए भी 11 सौ का इनाम रखा गया है शक्ति प्रीमियर लीग के फाइनल जीतने वालों को जहां 55555 रुपए प्रथम इनाम दिया जाएगा वहीं उपविजेता को 22222 रुपए इनाम के तौर पर मिलेंगे शक्ति प्रीमियर लीग के लिए प्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेशों की टीम भी अपनी एंट्री करा चुकी है वहीं इस रात्रि कालीन टेनिस बॉल प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें भाग लेंगी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दीपक शर्मा,अभय अग्रवाल, अविनाश दुबे, चिराग अग्रवाल एवं अन्य सहयोगी लगे हुए हैं।