मोर आवास मोर अधिकार के प्रभारी किरण देव पहुंचे सक्ती विधानसभा क्षेत्र के गांव अचानकपुर

सक्ती। लोकसभा के सक्ती विधानसभा क्षेत्र के गांव अचानकपुर पहुंच मोर आवास मोर अधिकार अन्तर्गत प्रभारी किरण देव पहुंचे वहीं कमल सिदार और जया सिदार सहित दो दर्जन से अधिक हितग्राहियों से मिले। बता दें कि किरण देव से मिल ग्रामीणों ने अपनी परेसानी से अवगत कराते हुए बताया कि गत 4 वर्ष से हमें हमारे आवास नहीं मिला है, सर्वे में नाम भी आ चुका है उसके बाद भी आवास का एक भी क़िस्त अब तक जारी नहीं किया गया है जिससे हमें मिट्टी के टूटे फूटे मकान में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। हितग्राहियों की परेसानी सुन किरण देव ने कहा कि इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद भाजपा इसे मुहिम बना कार्य कर रही है और सभी हितग्राहियों को जल्द ही इसका लाभ दिलाने पूरी ताकत के साथ आगे आंदोलन करेगी। श्री देव ने आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 2014 में प्रण किया था कि देश के सभी गरीबों को पक्का मकान देगी और केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही गांव और शहर में गरीबो को पक्के मकान के लिए राशि उपलब्ध करा रही है। इसमें सभी प्रदेश सरकार से चर्चा कर और हिस्सेदारी तय करने के बाद ही इस योजना का शुभारंभ किया गया था, जब तक प्रदेश में भाजपा का शासन रहा लोगों को आवास मिलता रहा, जैसे ही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनीं तो भुपेश बघेल ने राज्य शासन का 40 प्रतिशत राज्यांश देना बंद कर दिया, जिसके बाद से गरीबों का अधिकार से वंचित कर दिया गया है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा, भाजपा नेत्री विद्या सिदार, गगन जयपुरिया, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम पटेल, संतोष राठौर, रामनरेश यादव, सिद्धेश्वरी सिंह, कृष्णा गबेल, झुग्गी झोपड़ी जिला संयोजक रंजन सिन्हा, अरुण शर्मा, गोविंद देवांगन, गोविंदा निराला, लेखराम जायसवाल, गजेंद्र राठौर, दीपक ठाकुर, पहलवान दास, सहित ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।