जिला अधिवक्ता संघ की हुई बैठक, लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय


सक्ती । जिला अधिवक्ता संघ सक्ती की वृहद बैठक अधिवक्ता संघ सभागार में आयोजित की गई जिसमें अध्यक्ष के निर्देशानुसार कोषाध्यक्ष ने बैठक की विषय वस्तु की विस्तार से जानकारी देते हुए बिंदुवार चर्चा प्रारंभ किया। जिसमें प्रथम प्रस्ताव पर जिलाध्यक्ष न्यायालय के प्रकरणों की सुनवाई हेतु प्रत्येक मंगलवार अपरान्ह किए जाने हेतु पत्र जिलाधीश को भेजने का निर्णय लिया गया। द्वितीय प्रस्ताव में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के न्यायालय के प्रकरणों के शीघ्रता से सुनवाई व न्यायालय में बाहरी व्यक्तियों के दखल के प्रति असंतोष जाहिर करते हुए पीठासीन अधिकारी से समुचित कार्यवाही किए जाने हेतु आग्रह करने का निर्णय लिया गया। तीसरे प्रस्ताव पर जांजगीर जिला न्यायालय में विचाराधीन विभिन्न अपराधिक मामले जैसे एन डी पी एस, एट्रोसिटी एवम् आबकारी के प्रकरणों की सुनवाई सक्ती न्यायालय में किए जाने हेतु जिला न्यायाधीश से आग्रह किया जावे।
सिविल न्यायालय के विस्तार हेतु आवश्यक भवन की व्यवस्था हेतु स्थानीय जनपद पंचायत भवन को अन्यत्र स्थानांतरित कर उसका अधिपत्य सिविल कोर्ट को दिया जाने के संबध में शासन से आग्रह किया जावे क्योंकि सरपंच संघ सक्ती के द्वारा भी जनपद कार्यालय अन्यत्र स्थानांतरित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। साथ ही अधिवक्ता संघ के जर्जर भवनों के समोचीत मरम्मत हेतु संबंधित विभागों को तत्काल कार्यवाही हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया है ।
उक्त जानकारी देते हुए अधिवक्ता चित्रंजय पटेल ने बताया कि आज अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीयों व सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में सभी प्रस्तावों पर सर्व सम्मति निर्णय लिया जाकर प्रस्ताव तत्काल कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को भेजा जावे एवम् भेंट कर कार्यवाही हेतु आग्रह करने हेतु निर्णय लिया गया।
आज की बैठक में संरक्षक सतीश जायसवाल, अध्यक्ष दिगंबर चौबे, सचिव उदय वर्मा, कोषाध्यक्ष महेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुन्ना पटेल, सह सचिव रतन कसेर, नरेश सेवक, संतोष जायसवाल, खिलावन राठौर, गनी खान, पवन शर्मा, ऋषिकेश चौबे, जगत शर्मा, पीयूष राय, राकेश राठौर आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।