देशी कटटा हाथ मे रखकर आतंकित करने वाले 01 व्यक्ति गिरफ्तार

बाराद्वार । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27.11.22 के गस्त के दौरान सूचना मिला कि ग्राम सकरेली भांठा में गुरू घासीदास चौक में डांस हो रहा है जहां पर एक व्यकित देशी कटटा रखकर लोगों को डरा धमकाकर आतंकित कर रहा है । निरीक्षक राजेश पटेल थाना प्रभारी बाराद्वार के नेतृत्व में हमराह स्टॉफ के मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड किया । जहां आरोपी नंदकुमार खूंटे ऊर्फ नंदु पिता मया राम ऊर्फ दुकालु निवासी वार्ड क्रं. 09 भांठापारा बाराद्वार के कब्जें से एक लोहे का देशी कट्टटा जिसमें सिल्वर कलर का पेंट लगा हुआ है जिसे गवाहों के समक्ष जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया।आरोपी नंदकुमार के विरूद्ध अपराध सबुत पाये जाने से गिरफ्तार कर रिमांण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश पटेल थाना प्रभारी, उनि. एस.सी चौहान, प्र.आर. लक्ष्मीनारायण कंवर, राजेश पैकरा, आर.अश्वनी जायसवाल, आर. रांकेश् राठौर, चित्रकेतु लहरे, दिलीप सिदार,बुद्धेश्वर पटेल, आर. गैार सिंह कंवर, आर.कृष्ण कुमार सिदार का योगदान रहा।