दहेज के लोभी पति, सास, ससुर व देवर गिरफ्तार

मालखरौदा। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया ने थाना आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी शादी दिनांक 02.07.2021 को सामाजिक रिति रिवाज के अनुसार ग्राम सकर्रा के दिलीप कुमार साहू के साथ हुई है शादी के कुछ दिन बाद से इसके परिवार वालों ने दहेज में मोटर सायकल व 10 लाख रूपये की मांग को लेकर आये दिन गाली गलौज कर शारीरिक मांनसिक व आर्थिक रूप से प्रताडित करने की रिपोर्ट पर थाना मालखरौदा में अपराध क्रमांक 337/22 धारा 498ए,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया। जिस पर पुलिस टीम मालखरौदा के द्वारा आरोपी पति- दिलीप कुमार साहू, सास ,ससुर राम प्रसाद साहू,देवर- बुद्धेश्वर साहू सभी निवासी सकर्रा थाना मालखरौदा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 26.11.2022 को गिरफ्तार किया कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत, सउनि जे.के.वर्मा प्र.आर. चित्रांगद चंद्रा आर. डमरू गबेल, सूरज सिदार, राजेन्द्र रात्रे,म.आर. धरमीन सिदार व थाना स्टॉफ का योगदान रहा।