सक्ती

कलेक्टर-एसपी ने ली कानून व्यवस्था पर बैठक

कलेक्टर-एसपी ने ली कानून व्यवस्था पर बैठक kshititech

शहर में शांति व सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर, एसपी, तहसीलदार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने की बैठक

सक्ती ‌। शहर में शांति व सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना व पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे ने जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अनिश्चितकालीन और प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन का मुद्दा छाया रहा।

असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी नजर रखने दिए निर्देश

कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आने वाले दिनों में होने वाले धरना-प्रदर्शन व रैली के दौरान होने वाली ट्रैफिक समस्या पर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने राजस्व व पुलिस अधिकारियों को एक-दूसरे से लगातार संपर्क बनाए रखने का निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को किसी भी प्रकार से परेशानी नहीं होनी चाहिए। असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि रिपोर्ट में अनावश्यक देरी न की जाए।

तत्काल पुराने मामलों का करें निराकरण: एसपी

एसपी एमआर आहिरे ने ग्रामीण थानाक्षेत्र के प्रभारियों की बैठक ली। उन्होंने ग्रामीण थानाक्षेत्रों में चोरी, लूट, अवैध शराब बिक्री और संपत्ति संबंधी विवादों का तत्काल निराकरण के साथ सख्ती करने, चौकसी बढ़ाने और पेडिंग केसों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। एसपी ने थानेदारों और अधिकारियों को मिलकर काम करने का अनुरोध किया। कप्तान ने थाना प्रभारियों को थाना परिसर को स्वच्छ रखने के साथ पानी और मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने धरना प्रदर्शन स्थल को लेकर चर्चा की जिससे आने वाले वक्त में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन होगा । साथ ही साथ आने वाले वक़्त पर आवा जाही करने में आमजनों को तकलीफ़ों का सामना नहीं करना होगा। गोरतलब ये है की धान ख़रीदी केंद्रों में दिक्कतों की शिकायत के बाद कलेक्टर व एसपी ने हुड़दंग बाजियो पर कड़ी कारवाही करने के निर्देश दिए है।