सक्ती
निधन – श्रीमती माया देवी अग्रवाल सक्ती

सक्ती । सक्ती शहर की प्रतिष्ठित फर्म-खुशीराम हनुमान प्रसाद के संचालक पवन अग्रवाल,मोहन अग्रवाल, विजय अग्रवाल,अजय अग्रवाल एवम लाला अग्रवाल की पूज्य माताजी श्रीमती माया देवी अग्रवाल पति-स्व.श्री हनुमान प्रसाद अग्रवाल का आकस्मिक निधन दिनांक-05 नवंबर 2022 दिन- शनिवार को रात्रि हो गया है,जिनका अंतिम संस्कार दिनांक- 06 नवंबर 2022 दिन- रविवार को सुबह 10:00 बजे स्थानीय मारवाड़ी मुक्तिधाम सक्ती में किया गया, अंतिम संस्कार यात्रा में नगर के सभी गणमान्य नागरिक , स्नेही स्वजन उपस्थित थे।