सक्ती

पंडित विजय शंकर मेहता का”देह के उस पार” व्याख्यान सक्ती में 7 नवंबर को


सक्ती ‌। ” देह के उस पार” व्याख्यान का आयोजन 7 नवंबर को शहर में किया जाएगा, इस संबंध में मुकेश अग्रवाल (डीएम) ने जानकारी देते हुए बताया कि जीवन प्रबंधन समूह के गुरु पंडित विजय शंकर मेहता जी की भव्य व्याख्यानमाला 7 नवंबर सोमवार को हमारे डीएम निवास अखराभाटा सक्ती में सायं 7:00 बजे से 9:00 बजे तक आयोजित की गई है, इस अवसर पर डीएम परिवार ने सभी धर्म प्रेमियों से निवेदन किया है कि वे अपने परिजनों सहित पधारकर पंडित विजय शंकर मेहता जी भव्य व्याख्यानमाला देह के उस पार व्याख्यान कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य के भागी बने एवं व्याख्यानमाला का लाभ लेते हुए कुछ क्षण भगवान को याद अवश्य करें।