खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष एवं जिला एथलेटिक्स संघ के फाउंडर संरक्षक श्याम सुंदर अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर टीम को किया रवाना

सक्ति – बिलासपुर में 5 से 7 सितम्बर तक आयोजित होने वाली जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सक्ती की टीम को आज भव्य समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष एवं जिला एथलेटिक्स संघ सक्ती के फाउंडर संरक्षक श्याम सुंदर अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अग्रवाल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा – “सक्ति की प्रतिभाशाली खिलाड़ी अब राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। खेल अनुशासन, आत्मविश्वास और मेहनत से ही सफलता मिलती है, मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करेंगे।”कार्यक्रम में जिला एथलेटिक्स संघ के संरक्षक राजा जितेन्द्र बहादुर सिंह (मालखरोदा), अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार राठौर (बिलासपुर) एवं सचिव एन.पी. गोपाल (सक्ति) भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सक्ति से अंडर-14, अंडर-16, अंडर-18 और अंडर-20 वर्गों के कुल 30 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। खिलाड़ियों के साथ संघ के पदाधिकारी – रमेश्वर पटेल (उपाध्यक्ष एवं कार्यवाहक अध्यक्ष), कृष्णकांत वर्मा (कोषाध्यक्ष एवं शिक्षक), नीलू बाई (सदस्य एवं शिक्षिका) तथा प्रमोद कुमार पैकरा (सदस्य एवं शिक्षक) भी रवाना हुए। खिलाड़ियों ने भी जोश और आत्मविश्वास के साथ कहा कि वे सक्ती का नाम रोशन करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे।