सक्ती

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री भुवनेश्वर देवांगन ने शिक्षा मंत्री से किया मुलाकात

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री भुवनेश्वर देवांगन ने शिक्षा मंत्री से किया मुलाकात kshititech

बिर्रा – छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ रायपुर के प्रांतीय मंत्री भुवनेश्वर देवांगन और प्रतिनिधि मंडल ने स्कूल शिक्षा एवं ग्रामोद्योग मंत्री गजेंद्र यादव से उनके निवास स्थान दुर्ग में मुलाकात कर प्राचार्य के पदोन्नति पश्चात पद्मांकन की सफल निष्पादन के लिए आभार व्यक्त किया। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री भुवनेश्वर प्रसाद देवांगन ने बताया कि इस संवर्ग प्राचार्य पद्मांकन की कार्यवाही शीघ्र ही निष्पादन करने की मांग किया गया है। इसके साथ ही शनिवार को शाला संचालन का समय पूर्ववत करने एवं व्याख्याता संवर्ग पर शीघ्र पदोन्नति की बात कहा गया है। इसके अलावा सहायक शिक्षकों का तृतीय समयमान, वेतनमान और गैर शिक्षकीय कार्यों पर पूर्ण प्रतिबंध और एकीकृत परिसर में जहां कक्षा पहली से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित है,वहां पर  उप प्राचार्य पद का सृजन करने की मांग किया गया है। इस प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री भुवनेश्वर देवांगन के अलावा प्रांतअध्यक्ष संजय सिंह ठाकुर, ओंकार सिंह प्रांतीय संगठन प्रमुख, डॉ अशोक कुमार गुप्ता, मनोज राय, हरिप्रसाद शर्मा, भुवन सिंहा, टीकम सिंह साहू, हर नारायण राजपूत, देवेंद्र तिवारी, नेम सिंह साहू, प्रणव और दिलीप शर्मा के अलावा छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारी और सदस्य गण उपस्थित थे।