सक्ती

खाद की कालाबाजारी व अधिक कीमत पर बेचने वालों पर की जा रही कार्यवाही

खाद की कालाबाजारी व अधिक कीमत पर बेचने वालों पर की जा रही कार्यवाही kshititech

सक्ती – राज्य शासन के निर्देशानुसार संचालनालय कृषि की टीम द्वारा आज सक्ती जिला अंतर्गत विकासखण्ड सक्ती के निजी खुदरा एवं थोक उर्वरक विक्रय स्थल व गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया। कलेक्टर  अमृत विकास तोपनो और संचालक कृषि विभाग  राहुल देव के निर्देशन पर संचालनालय कृषि विभाग रायपुर से पहुंचे उप संचालक कृषि  चिरंजीव सरकार, सहायक संचालक कृषि,  रितेश मुटघरे तथा संयुक्त संचालक बिलासपुर  एम के चौहान एवं जिले के अधिकारियों द्वारा सक्ती विकास खण्ड में मेसर्स ज्ञानीराम चंदगीराम के खुदरा एवं थोक विक्रय केन्द्रो का निरीक्षण किया गया। जिसमें रिटेल गोदाम का यूरिया का भण्डारण अन्यत्र भण्डार गृह में भण्डारण करने व जैव उत्प्रेरकों का बिना वैध स्त्रोत प्रमाण पत्र व्यवसाय किया जाना पाया गया। संबंधित फर्म के द्वारा अव्यवस्थित भण्डारण पाये जाने के कारण यूरिया 0.99 मेट्रिक टन विक्रय पर प्रतिबंध एवं सीज की कार्यवाही की गई है।
उपसंचालक कृषि विभाग सक्ती से प्राप्त जानकारी अनुसार विकास खाद भण्डार में संचालनालय कृषि विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि मूल्य सूची बोर्ड का प्रदर्शन नहीं होना, केस मेमो, स्कंध पंजीयन का संधारण उचित तरीके से नही पाया गया संबंधित फर्म को कारण बताओं नोटिस जारी कर सात दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने हेतु समय दिया गया है। जवाब संतोषप्रद नही पाये जाने की स्थिति में संबंधित के विरुध्द उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश-1985 के तहत प्राधिकार पत्र निलंबन की कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही कीटनाशी व्यवसाय में भी अनियमितता पाई गई है, अनियमितता पाए जाने के कारण कीटनाशी अधिनियम 1968 के प्रावधानों का उल्लंघन पाये जाने के कारण संबंधित फर्म को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। राज्य स्तरीय टीम द्वारा किसानों को खरीफ फसल हेतु उचित मूल्य पर खाद तथा उच्च गुणवत्तायुक्त कीटनाशक मिल सके इस हेतु जिले में कार्यरत उर्वरक निरीक्षक, कीटनाशी निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारियों को सतत् निरीक्षण कर अनियमितता पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही कर निरीक्षण प्रतिवेदन संचालनालय रायपुर कृषि विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है।