सक्ती

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सक्ती –  जनजाति विकास और परिवर्तन हेतु व्यक्तियों और संस्थानों को सशक्त बनाने के लिए आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी और क्रांतिकारी जननायक बिरसा मुण्डा की छायाचित्र पर पुष्पमाला और दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष  द्रौपदी कीर्तन चंद्रा, कलेक्टर  अमृत विकास तोपनो, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी  वाशु जैन सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष  द्रौपदी कीर्तन चंद्रा ने संबोधित करते हुवे कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम के अवसर पर आज हम सभी यहां उपस्थित हुए है। उन्होंने बताया कि आदिवासी समुदाय को सशक्त बनाने के लिए आदि कर्मयोगी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य आदिवासी बाहुल्य गांवों तक शासन के विभिन्न योजनाओं को पहुंचाना तथा सभी विभागों की योजनाओं से गांव के अंतिम व्यक्ति को जोड़ना है। इसी क्रम में कलेक्टर  अमृत विकास तोपनो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप आज सक्ती जिले में आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सक्ती जिले के 39 जनजातीय बाहुल्य गांवों में निवासरत जनजातीय समुदाय को केंद्र और राज्य शासन की सभी योजनाओं से लाभान्वित कराना है। कलेक्टर ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करने वाले सभी अधिकारियों को आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक करने और उन्हें लाभान्वित कराने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वाशु जैन ने बताया कि आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत जिला स्तर पर चयनित अधिकारियों कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है। तथा आज से विकासखंड स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों को जिला पंचायत सभा कक्ष में तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सीईओ  जैन ने सभी संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को आदि कर्मयोगी अभियान का सफल क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर आज जिला स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों जिन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया है उन्हें मोमेंटो देकर जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर और सीईओ द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  वीरेंद्र लकड़ा, सभी एसडीएम, तहसीलदार और सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।जिला पंचायत सभाकक्ष में आदि कर्मयोगी अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का किया जा रहा आयोजन आदि कर्मयोगी अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला पंचायत सभाकक्ष में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। यह प्रशिक्षण 2 सितंबर से 4 सितंबर 2025 तक ब्लॉक स्तर पर चयनित अधिकारियों कर्मचारियों को दिया जा रहा है।