सक्ती

छत्तीसगढ़ ड्राईवर महासंगठन ने रैली एवं सम्मान समारोह आयोजित कर मनाया ड्राइवर दिवस

छत्तीसगढ़ ड्राईवर महासंगठन ने रैली एवं सम्मान समारोह आयोजित कर मनाया ड्राइवर दिवस kshititech
छत्तीसगढ़ ड्राईवर महासंगठन ने रैली एवं सम्मान समारोह आयोजित कर मनाया ड्राइवर दिवस kshititech
छत्तीसगढ़ ड्राईवर महासंगठन ने रैली एवं सम्मान समारोह आयोजित कर मनाया ड्राइवर दिवस kshititech

छत्तीसगढ़ ड्राईवर महासंगठन ड्राईवर्स के हितों का सजग प्रहरी… अधिवक्ता चितरंजय पटेल

ड्राईवर खुद के लिए ही सही, पर नशामुक्त रहकर वाहन चलावें… हरीश यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

सक्ती ‌। छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन के द्वारा ड्राईवर दिवस पर सैकड़ों की संख्या में नगर प्रमुख मार्गों से होते हुए जय भारती जय सारथी, ड्राइवर एकता जिंदाबाद…के उद्घोष के साथ रैली निकाली गई जो नगर भ्रमण करते हुए समारोह स्थल पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन सक्ती में सभा के रूप में तब्दील हो गई जहां पर कार्यक्रम के मुख्य अभ्यागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ड्राईवर संगठन के संरक्षक उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल के कर कमलों से भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन एवं पूजन के साथ मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। पश्चात ड्राइवर महा संगठन के पदाधिकारियों ने मंचासिन अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं गमछा भेंटकर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने नगर में ड्राइवर संघ के लिए सामुदायिक भवन की शीघ्र व्यवस्था करने की बात कही। जिला पंचायत उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया ने ड्राइवर महा संगठन के गतिविधियों की तारीफ करते हुए उनसे आग्रह किया कि आप प्रत्येक ड्राइवर के हित के लिए प्रयास करें तो वहीं जिला पंचायत आयुष शर्मा ने ड्राइवरों से पुराण और आत्मिक संबंध होने की बात करते हुए उनके हर सुखदुख में साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया। जिला भाजपा अध्यक्ष टिकेश्वर गबेल ने ड्राइवरों की मांगों को शासन तक पहुंचाने का वचन दिया।
मुख्य अभ्यागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि आज अधिकतर दुर्घटनाएं वाहन चालकों के नशे की हालत में वाहन चलाने के कारण होने लगी हैं इसलिए आप सभी ड्राइवर अपने और अपने परिवार के लिए वाहन चलते समय ही सही नशापान से दूर रहें।
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे ड्राइवर महासंगठन के संरक्षक एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने अपने संबोधन ड्राइवर की तुलना सीमा में तैनात जवानों से करते हुए कहा कि हमारे ड्राईवर भी अपने घर परिवार से दूर सड़कों पर वाहन चलाते हुए लोगों को सलामती के साथ उनके मंजिल तक पहुंचाते हैं पर समाज में उनके सम्मान को लेकर आज भी जागरूकता का अभाव है जो चिंता का विषय है, फलस्वरूप ड्राईवर दिवस पर हम सब संकल्प लें कि ड्राइवर्स हित में अधिकाधिक अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे।

ड्राईवर दिवस पर ड्राइवर महासंगठन की ओर से आभार प्रदर्शन करते हुए आयोजक जिलाध्यक्ष संतोष देवांगन ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से कहा कि अगर आप सबके सहयोग से ड्राइवर महा संगठन के लिए एक एंबुलेंस की व्यवस्था हो जावे तो हमारे जख्मी साथियों को तात्कालिक सहायता मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि हमने सरकार के समक्ष अपनी तीन सूत्रीय मांगे रखी है इसके लिए सफल न हो जाने तक प्रयास जारी रहेगा, सभी ड्राइवर के सम्मान के लिए उन्हें वर्दी पहने एवं गाड़ी चलाते वक्त नशापान से दूर रहने को कहा, छत्तीसगढ़ सरकार से पूर्ण शराब बंदी की मांग की, सभी गाड़ी मालिकों से वर्दी धारी एवं रजिस्टर्ड ड्राइवरों को पहले रखने की अपील की, छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन की मोबाइल एप्लीकेशन व संगठन से मिलने वाले लाभों के बारे में भी बताया। कार्यक्रम का सफल संचालन टेकराम यादव ने किया। तो वहीं आज ड्राइवर्स महासंगठन ने सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनन्दन किया तो वहीं सभी जिलों से आए हुए पदाधिकारियों एवं मीडिया के साथियों को भी स्मृति चिन्ह एवं वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया एवं सभी ड्राइवरों को प्रमाण पत्र देकर उनका भी सम्मान किया गया।

इन पलों में मीडिया से बजरंग अग्रवाल, रामनरेश यादव, सुरेश कृपलानी, महेंद्र बरेठ आदि के साथ गणमान्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही तो वहीं ड्राइवर दिवस को सफल बनाने बिलासपुर जिला अध्यक्ष रमेश निर्मलकर एवं उसकी टीम, गौरेला पेंड्रा जिला अध्यक्ष सुंदर राठौर एवं उसकी टीम, जिला अध्यक्ष कोरबा गुड्डू भाई एवं उसकी टीम, जिला अध्यक्ष रायगढ़ शंकर बरेठ एवं उसकी टीम, जिला जांजगीर जिला उपाध्यक्ष पवन साहू एवं उसकी टीम, जिला सारंगढ़ जिला अध्यक्ष डमरू चौहान एवं उसकी टीम, एवं मुख्य सहयोग करता सक्ती जिला अध्यक्ष संतोष देवांगन , उपाध्यक्ष अर्जुन चंद्रा ,सचिव पवन महंत, कोषाध्यक्ष कन्हैया देवांगन ,सह सचिव सुखलाल बंजारे, उप कोषाध्यक्ष राजेश भार्गव , संगठन मंत्री रमेश हरवंश मीडिया प्रभारी हेमंत साहू की टीम के द्वारा इस आयोजन को सफल बनाया गया।