सक्ती

महिला जागृति शाखा सक्ती द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल के बच्चों को किया गया जूता वितरण

महिला जागृति लागतार सक्रिय शाखा = मीनल अग्रवाल
बच्चों की खुशी हमारी खुशी = रीना गेवाडीन
आज का कार्यक्रम ऐतिहासिक = राखी अग्रवाल

महिला जागृति शाखा सक्ती द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल के बच्चों को किया गया जूता वितरण kshititech

सक्ती – मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा सक्ती द्वारा कुरदा विकासखंड सक्ती के शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल के लगभग 100  बच्चों को जूता वितरण किया गया । जिसमें मीनल अग्रवाल ने कहा कि महिला जागृति की शाखा एक सक्रिय शाखा है, तो वहीं पर रीना केवाड़ी ने कहा कि बच्चों की खुशी में ही हमारी खुशी है इस पर अखिल अग्रवाल ने कहा कि आज का कार्यक्रम ऐतिहासिक है। महिला जागृति शाखा सक्ती के अध्यक्ष मीना अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष रीना गेवाडीन एवं प्रमुख सदस्य राखी अग्रवाल एवं अन्य महिलाएं सरपंच  रामायण बाई यादव , उपसरपंच  अन्नपुर्णा चौहान,  भुवन यादव पूर्व सरपंच,  जहान चौहान ,  श्याम बाई कंवर पूर्व उपसरपंच , प्रधान पाठक  जगत सिंह कंवर, शिक्षक  उदय सिंह कंवर,  मधुसूदन कास्यकार,  जितेंद्र कुमार सूर्यवंशी, चंद्र प्रकाश तिवारी आदि उपस्थित थे।