सक्ती

जनपद संघ के जिला अध्यक्ष बने कवि वर्मा

सक्ती ‌।  दिनाँक 31.08.2025 सक्ती जिला के सभी जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का बैठक सक्ती के रेस्ट हाउस में आयोजित किया गया । जिसके संघ के संगठन निर्वाचन के संबंध में चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से जनपद पंचायत मालखरौदा के अध्यक्ष कवि वर्मा को जिलाध्यक्ष व सक्ती जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष बंसी धर खांडे को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस संगठनात्मक नियुक्ति से निश्चित ही जनपद पंचायत के कार्यशैली में कसावट के साथ साथ विकाश के नए आयाम स्थापित होंगे। उपस्थित सभी साथियों ने दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किया।