सक्ती

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर लगेगा रक्त एवं नेत्रदान शिविर

1 नवंबर को सुबह 11:00 बजे से चालू होगा शिविर

जिला प्रशासन सक्ती एवं सीएमएचओ द्वारा अधिक से अधिक संख्या में लोगों से रक्त एवं नेत्रदान करने की गई अपील

सक्ती । छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नवगठित जिला सक्ती में रक्त दान एवं नेत्र दान शिविर का होगा आयोजन किया गया है । जिला प्रशासन सक्ती द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती में दिनाक 1 नवंबर को प्रातः 11 बजे रक्त दान एवं नेत्र दान शिविर आयोजित किया गया है । इच्छुक रक्त दाता और नेत्र दाता उक्त दिनांक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती में अपना दान कर सकते हैं। जहां पर जांजगीर जिला अस्पताल ब्लड बैंक के टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती में मौजूद रहेगी एवं रक्तदान का कार्य करवाया जाएगा एवं नेत्रदान के लिए एक फॉर्म भरके रखेंगे जब उनकी मृत्यु होती है उनके आंख का छोटा सा हिस्सा कार्निया को निकाला जाता है, जो किसी के जीवन में रोशनी भर सकता है। इसलिए जिला प्रशासन सक्ती के द्वारा लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदान एवं नेत्रदान करने की अपील की गई है।