सक्ती

उप जेल सक्ती में गायत्री परिवार एवं स्काउट गाइडस ने बंदियों को राखी बांधा

उप जेल सक्ती में गायत्री परिवार एवं स्काउट गाइडस ने बंदियों को राखी बांधा kshititech

सक्ती – उप जेल सक्ती में आज गायत्री परिवार के साथ  स्काउट गाइड लीडर्स के साथ बच्चों ने बंदियों को राखी बांध कर उन्हें अपनापन का अहसास कराया। जेल में आज रक्षा बंधन पर्व पर सर्वप्रथम जेल अधीक्षक सतीश भार्गव ने आगंतुकों का अभिनंदन करते हुए सबके आगमन पर खुशी का इजहार किया, पश्चात कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बंदियों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई देते हुए आग्रह किया कि आप सभी बंदी जन आज रक्षाबंधन  पर अपने भीतर की बुराइयों को त्यागने के सद संकल्प स्वरूप उपहार बहनों को दें तो निश्चित रुप से आज का यह आयोजन अपने उद्देश्य को प्राप्त करेगा। जिला शिक्षा अधिकारी  कुमुदिनी बाघ द्विवेदी ने बंदी भाइयों के उज्जवल भविष्य कामना करते हुए उन्हें रक्षा बंधन पर्व की बधाई दी तो वहीं स्काउट के जिला आयुक्त अंकित अग्रवाल ने गायत्री परिवार एवं स्काउट गाइडस के बहनों के द्वारा समाज से वंचित बंदियों को राखी पहना कर उन्हें अपनापन और प्यार दिया है वह निश्चित रूप से तारीफ ए काबिल है। विदित हो कि इस साल जेल प्रशासन ने शनिवार को रक्षा बंधन पर बंदियों के परिजनों को राखी मिलन की अनुमति प्रदान की है फलस्वरूप आज रक्षा बंधन के पूर्व दिवस पर गायत्री परिवार एवं जिला स्काउट गाइडस की बहनों ने पूरे बंदियों के कलाई में राखी बांध कर उन्हें मिठाई खिलाया और भाव भरा स्नेह समर्पित किया जिससे सक्ती जेल का वातावरण चंद पलों के लिए ही सही परिवारिक नजर आ रहा था । आयोजन को सफल बनाने में गाइड लीडर्स कमलादपि गबेल, रंजिता राज के साथ ही गायत्री परिवार की  बहनों की सक्रिय सहभागिता रही।