सक्ती
जिले के ग्राम चरोदा में करंट की चपेट में आया लंगूर, उपचार के दौरान तोड़ा दम

सक्ती – जिले के ग्राम चरोदा में एक मार्मिक घटना सामने आई जब एक नन्हा हनुमान लंगूर बिजली के करेंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। ग्रामीणों द्वारा जब उसे मूर्छित अवस्था में देखा गया तो त्वरित रूप से उसे सक्ति स्थित पशु चिकित्सालय लाया गया। जीव प्रेमियों के प्रयासों और पशु चिकित्सकों की अथक कोशिशों के बावजूद लंगूर की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी रही। उपचार के दौरान ही उस मासूम प्राणी ने अपने प्राण त्याग दिए। यह दृश्य उपस्थित सभी जीव प्रेमियों की आँखें नम कर गया। लंगूर को श्रद्धांजलि स्वरूप विधिवत अंतिम विदाई दी गई, जिसमें स्थानीय युवाओं और पशु प्रेमियों ने भाग लिया। यह घटना न केवल मन को झकझोरने वाली है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि मानव और वन्यजीवों के बीच संतुलन बनाए रखना आज के समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता है।