सक्ती

ग्राम पंचायत बसंतपुर की गलियां बनी महानदी पानी निकासी की नहीं है व्यवस्था

बिर्रा – जनपद पंचायत बम्हनीडीह के अंतर्गत ग्राम पंचायत बसंतपुर के हर गली मोहल्ले का यही हाल है । किसी भी गली में जाना है या स्कूल जाना है तो महानदी जैसे गली का गंदी पानी को पार करके  जाना पड़ेगा। न ही पिछले सरपंचों द्वारा नाली निर्माण कराया गया और न ही इस नए पंचवर्षीय  के नया सरपंच और न हीं जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों  के द्वारा नाली का व्यवस्था नहीं किया गया। कहने को तो यहां के ग्रामीण 21वीं सदी में आ गये है। लेकिन यहां विकास की बातें कोसों दूर की बात है।